featured यूपी

यूपी: चुनाव से पहले हटाए जाएंगे IAS-PCS ऑफिसर, 3 साल से एक जिले में जमे हैं 20 से ज्यादा IAS

लखनऊ: यह जातियां ओबीसी में होगी शामिल, देंखे लिस्ट
चुनाव से पहले हटाए जाएंगे IAS-PCS ऑफिसर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में चुनावों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। वहीं चुनावों को लेकर अफसरों को हटाने की तैयारी भी कर ली गई है। जी हां, चुनाव आयोग की राडार पर आने वाले उन आईएएस व पीसीएस अफसरों को पहले हटाया जाएगा जिनके एक ही जिले में विभिन्न पदों पर तीन साल पूरे हो गए हैं। शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

3 साल से एक जिले में जमे हैं 20 से ज्यादा IAS

प्रदेश के 75 जिलों में 20 से अधिक आईएएस ऐसे हैं जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वहीं इसके अलावा पीसीएस में 50 से अधिक ऐसे अफसर हैं जो एक ही जिले में कई सालों से जमे हुए हैं। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों के नामों पर विचार शुरू हो गया है। अक्टूबर तक इन अफसरों का हटाने का काम पूरा होगा।

50 से ज्यादा PCS एक ही जिले में कई साल से जमे

प्रदेश के कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब है। इसके अलावा कुछ मंडलों के मंडलायुक्तों को भी हटाया जा सकता है। शासन स्तर से अच्छे और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा। क्योंकि आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले ऐसे अफसरों की ही सूची मांगता है कि कौन से अफसर कितने सालों से किस जिले हैं। ऐसे में कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया जाएगा। ये वे अधिकारी हैं जिनकी किसी न किसी तरह की शिकायतें मिली हैं।

Related posts

Banke Bihari Temple News: बांके बिहारी मंदिर ने जारी की कोविड गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल्स

Rahul

16 बिलियन डॉलर में वॉलमार्ट की हुई फ्लिपकार्ट,सचिन बंसल ने दिया इस्तीफा

lucknow bureua

जज लोया केस मामले में बोले कपिल सिब्बल, PIL था फिक्स, दबाव में ना आए न्यायपालिका

rituraj