featured दुनिया

जिस जॉर्ज फ्लॉयड की ह्त्या के बाद जल उठा था अमेरिका वो निकला कोरोना पॉजीटिव..

jeorge 1 जिस जॉर्ज फ्लॉयड की ह्त्या के बाद जल उठा था अमेरिका वो निकला कोरोना पॉजीटिव..

दुनिया का सबसे ताकतवार देश अमेरिका इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। जहां एक तरफ कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अमेर्का में लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस वाले के द्वारा मारे गये जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका बुरी तरह से हिंसा की आग में जला था। हालात इतने बिगड़ गये थे कि, अमेरिका के 40 से ज्यादा शहरोंमे कर्फ्यू लगाना पड़ गया था। तो वहीं अब मारे गये जॉर्ज फ्लॉयड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है।

corona 1 3 जिस जॉर्ज फ्लॉयड की ह्त्या के बाद जल उठा था अमेरिका वो निकला कोरोना पॉजीटिव..
जॉर्ज फ्लॉयड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। इस रिपोर्ट से यह पता चला है कि जॉर्ज अप्रैल में कोविड-19 से संक्रमित पाया गए थे। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में हेनेपिन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय की ओर से जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला दिया और बताया कि 46 वर्षीय फ्लॉयड तीन अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

फ्लॉयड के परिवार की अनुमति के बाद 20 पन्नों की यह रिपोर्ट जारी की गई। मौत की वजह का पता लगाने के लिए अधिकृत सरकारी अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि फ्लॉयड को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने 25 मई को हुई उसकी मौत को मानव हत्या बताया था। मुख्य चिकित्सा परीक्षक एंड्रयू बेकर ने बताया कि मिनेसोटा के स्वास्थ्य विभाग ने फ्लॉयड की मौत के बाद उसकी नाक से नमूने लिए थे और वह संक्रमित पाया गया था।

बेकर ने बताया कि जॉर्ज की मौत के समय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाना यह बताता है कि पूर्व में हुए संक्रमण का असर अभी मौजूद था। हालांकि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि उसकी मौत की वजह के पीछे संक्रमण भी है। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने करीब नौ मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन दबाई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।

https://www.bharatkhabar.com/elephants-child-won-the-heart-of-humans-did-such-a-thing/
खबरे के सामने आने के बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। और लोग कहने लगे हैं कि, उन पुलिस वालों की भी कोरोना जांच होना चाहिए जिन्होंने जॉर्ज को पकड़ा और मारा।

Related posts

अस्पताल ने स्ट्रेचर देने से किया मना, पति को खींच कर अस्पताल लाई महिला

Rahul srivastava

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

Shailendra Singh

तेजस्वी को लेकर नीतीश ने दिया इस्तीफे के बाद बड़ा बयान

piyush shukla