Breaking News featured बिज़नेस यूपी

बजट 2021 से पहले योगी ने किया प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद, बताया प्रेरणा स्रोत

योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश की सरकार अपना पांचवा बजट पेश करने जा रही है। यह इस कार्यकाल का आखरी बजट होगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: केरल के नाथ संप्रदाय मंदिर में योगी की पूजा अर्चना,

मोदी को बताया प्रेरणा स्रोत

सरकार का यह बजट अपने आप में दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह पूरी तरह से पेपरलेस बजट होगा। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री को बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश सरकार अपना पहला पेपरलेस बजट पेश करने जा रही है, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

योगी बनाने जा रहे रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री योगी के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है। वह अकेले ऐसे बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार 5 बार बजट प्रस्तुत करने जा रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष के बजट की बात करें यह 5,12,860 करोड़ रुपये का था।

वहीं वित्त वर्ष 2021-22 का बजट काफी बड़ा रहने वाला है, यह 5.25 लाख करोड़ से 5.50 लाख करोड़ के बीच रहने की संभावना है। इसमें सभी वर्गों को बराबर प्राथमिकता देने की बात कही गई है। विपक्ष बजट के बारे में पहले से ही टिप्पणी करने लगा है। उनके अनुसार यह बजट चुनावी लॉलीपाप होने वाला है।

ऐसा रहा है पिछले 4 बजट का हाल

योगी सरकार का पहला बजट वित्त वर्ष 2017-18 में प्रस्तुत हुआ था। इस बजट में आम लोगों के लिए 3.84 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे। दूसरे बजट का आकार 4.28 लाख करोड़ का था, जिसे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पेश किया गया था।

तीसरा और चौथा बजट भी बड़े आर्थिक बजट के रूप में सामने आया। 2019-20 में 4.79 लाख करोड़ पेश किए गए तो वहीं 2020-21 के बजट में 5.12 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ। ऐसे में इस आखिरी बजट से भी लोगों को काफी उम्मीद लगी हुई। योगी सरकार जनता के विश्वास पर कितना खरा उतरती है यह तो सुबह 11 बजे बजट 2021 सुनने के बाद ही पता चलेगा।

Related posts

दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का हुआ निधन,117 साल की उम्र में हुआ निधन

rituraj

चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह “वाइट पेपर” जारी 

Mamta Gautam

जानिए आखिर क्यों मनाते हैं गंगा दशहरा, क्या है धार्मिक मान्यता

Aditya Mishra