featured यूपी राज्य

नोटबंदी को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 15 लाख नहीं तो, खजांची की दे दें स्कूल फीस

Akhilesh नोटबंदी को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 15 लाख नहीं तो, खजांची की दे दें स्कूल फीस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 2016 में नोटबंदी के फैसले को लेकर एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के सारे दावे फेल हो गए हैं बस इसकी एक ही उपलब्धि रह गई है नकदी के चलन में 71.84% की बढ़ोतरी हुई है। 

गौरतलब है कि 2016 में 8 नवंबर के दिन काले धन को खत्म करने के दावे के साथ भाजपा सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके तहत 500 और 1000 के नोटों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया।

खजांची की दे दें फीस: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में हुए बच्चे के सहारे भाजपा पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा “नोटबंदी के सारे दावे फ़ेल… बस यही उपलब्धि कि नक़दी का चलन 71.84% बढ़ गया और ख़ज़ांची स्कूल जाने लगा। भाजपाई 15 लाख न सही, ख़ज़ांची की फीस ही दे दें।”

खजांची के जन्म के बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव उसके परिवार की मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष बेहद खास अंदाज में उसका जन्मदिन मनाया था। हालांकि अब इस बच्चे ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है और इसकी पढ़ाई का खर्च सपा प्रमुख अखिलेश यादव उठा रहे हैं। अखिलेश ने बुधवार को खजांची और उसके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की है।

Related posts

सरदार पटेल की मूर्ति बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

mahesh yadav

क्लास बंक करना दो युवाओं के लिए साबित हुआ बेहद कड़ा

Trinath Mishra

‘भीख में आजादी’ बयान पर कंगना का पलटवार, कहा लौटा दूंगी पर पद्मश्री……

Neetu Rajbhar