featured देश राज्य

जिसके घर में बंधक थी झारखंड के मांडर की सुनीता, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का था घर

alok varma जिसके घर में बंधक थी झारखंड के मांडर की सुनीता, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का था घर

नई दिल्ली। झारखंड के मांडर की रहने वाली सुनीता टोप्पो दिल्ली स्थित बसंत विहार में जिसके घर में बंधक थी, वह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ही हैं। झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि पीड़ित सुनीता ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की फोटो देखकर उनकी पहचान की। पीड़िता को 25 अक्टूबर को दिल्ली से रेक्स्यू किया गया था।

alok varma जिसके घर में बंधक थी झारखंड के मांडर की सुनीता, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का था घर

वर्मा के घर में उससे दिन-रात काम करवाया जाता था

बता दें कि सुनीता ने बताया है कि वर्मा के घर में उससे दिन-रात काम करवाया जाता था, मगर इसके पैसे नहीं मिलते थे। उनकी पत्नी अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं। घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी थी। उसके बयान के आधार पर ही महिला थाने ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें आलोक वर्मा के अलावा सुनीता को गांव से दिल्ली ले जाने वाली महिला निशी और उसे आलोक वर्मा के घर पहुंचाने वाले बिहार निवासी गोविंद का भी नाम शामिल है।

रेस्क्यू कराने के बाद कई लोगों ने उसे डरा दिया था

वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि सुनीता ने बयान देते समय बताया कि रेस्क्यू कराने के बाद कई लोगों ने उसे डरा दिया था। इसीलिए वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। बुधवार को घर वालों से बातचीत के बाद वह आयोग की अध्यक्ष के सामने बयान देने के लिए राजी हुई। केंद्रीय सरना समिति ने इस मामले में पीड़िता के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री से मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया जाएगा।

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की 8-10 तस्वीरें सुनीता को दिखाई गईं

साथ ही पहचान के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की 8-10 तस्वीरें सुनीता को दिखाई गईं। आयोग ने सभी तस्वीरों की पहचान कराके सुनीता से उन पर आलोक वर्मा का नाम भी लिखवा लिया है ताकि सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। आलोक वर्मा की पहचान सुनीता ने की है। सीबीआई डायरेक्टर के आवास पर ही वह रहती थी। दोषी जो भी है उनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Related posts

नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करता यूपी पुलिस का दरोगा

Pradeep sharma

अल्मोड़ा: 200 परिवारों का सहारा बनी सरकार, 4 लाख 25 हजार की राशि आवंटित

pratiyush chaubey

भाजपा ने किया राहुल गांधी पर वार कहा, चीन प्रवक्ता की तरह बोलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

mahesh yadav