featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में सोने की चैन और अंगूठी बनी विवाहिता की मौत

01 108 उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में सोने की चैन और अंगूठी बनी विवाहिता की मौत

मैनपुरीः लालच जब इंसान के सर पर चढ़ जाए तो वह हर हद पार कर जाता है। यहां तक कि रिश्तों का क़त्ल करना भी उसके लिए आम हो जाता है।लेकिन आज के इस सभ्य समाज में दहेज हत्या जैसी घटना मानवता को शर्मसार करती है।मामला औंछा थाना क्षेत्र के मोहकमपुर चौकी के ग्राम नगला मांझ का है। जहां ससुराल वालों ने दहेज के लालच में अपनी बहू की मारपीट कर हत्या कर दी ।विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर खुद निकल लिए मायके।

 

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में  सोने की चैन और अंगूठी बनी विवाहिता की मौत
उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में सोने की चैन और अंगूठी बनी विवाहिता की मौत 

इसे भी पढ़ेःमैनपुरीः SC/ST एक्ट के खिलाफ जमकर हंगामा,सवर्णों ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या की वजह दहेज बताई है।वहीं औंछा,थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मांझ में विवाहिता राजरानी (24) पत्नी अजीत उर्फ गुड्डू ने बताया कि करीब सुबह 5 बजे कमरे के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर विवाहिता के पिता रामदास दिवाकर औंछा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप ससुराली जनों पर लगाया है।

भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दिवनपुर चौधरी निवासी जितेंद्र दिवाकर ने थाना औंछा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि उन्होंने अपनी बहन राजरानी (24)की शादी 12 मई 2013 को अजीत उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम नगला मांझ के साथ की थी।विवाह के बाद से ही ससुरालीजन जंजीर व अंगूठी की मांग को लेकर आये दिन राजरानी को प्रताड़ित करते रहते थे।

शनिवार सुबह करीब 5 बजे पति अजित,रंजीत देवर अनिल,अशोक जेठ ससुर अंजलि देवरानी कंचन ननद ने राजरानी की हत्या कर शव को छत के कुंडे से लटका दिया।सीओ कुरावली सुरेश बाबू व थाना श्रवण कुमार राणा मौके पर पहुंच गये।शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इस संबंध में पुलिस ने सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है।

साकिब अनवर 

Related posts

अभिनेता से राजनेता बनने तक की परेश रावल की कहानी वाकई फिल्मी है!

rituraj

अमेरिका का पाकिस्तान को फिर झटका, हिजबुल को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया

piyush shukla

अच्छी खबर: लखनऊ, बरेली, गोरखपुर समेत 14 शहरों में बनेगा नया मास्टर प्लान

Pradeep Tiwari