featured यूपी

बस कुछ दिन और… फिर कोरोना फ्री हो जायेगा उत्तर प्रदेश!, यहां देखें पूरा अपडेट

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर डीएम ने बुलाई बैठक, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोन का असर धीरे-धीरे फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। 25 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश में महज 1,036 केस ही सक्रिय बचे हैं। अन्य राज्यों से तुलना करें तो यूपी देश में कुल सक्रिया मामलों में 18वें और सक्रिय अनुपात में 32वें नंबर पर है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में केरल में 16,848, महाराष्ट्र में 9,389, आंध्र प्रदेश में 2,498, तमिलनाडु में 1,904 और ओडिशा में 2,085 केस आए हैं।

यूपी में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। ये आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कही ज्यादा है। वहीं, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.02 फीसदी बचा है। प्रदेश में 2,46,186 सैंपल टेस्ट में सिर्फ 55 नए केस पाए गए हैं जबकि 107 लोग कोरोनामुक्त होकर डिस्चार्ज हुए।
कोरोना मुक्त हुए ये जिले

45 जिलों में पिछले 24 घंटों नहीं आया कोई केस

प्रदेश के अलीगढ़, बलरामपुर, एटा, हाथरस, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती कोरोना फ्री हो गए हैं। जबकि 45 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोई नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, 30 जिलों में एक अंकों में नए केस दर्ज किए गए हैं।
वैक्सीनेशन अपडेट

15 लाख से ज्यादा को लगी वैक्सीन

प्रदेश में अभी तक चार करोड़ 15 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बीते 20 जुलाई तक 4,15,60,132 डोज टीके लग चुके हैं। वहीं, पिछले एक दिन में 4,92,921 डोज टीके लगे। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1,56,74,728 और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को 2,25,35,356 डोज टीके लगे। 76 फीसदी से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 61 फीसदी से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगे।

Related posts

उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है भारत बंद का असर, बंद के समर्थन में विपक्ष, प्रशासन हुआ अलर्ट

Neetu Rajbhar

अगर सेल्फी दिखना चाहती हैं बेस्ट… तो अपनाएं ये टिप्स

rituraj

कलकत्ता में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीज झेल रहे बदहाली, ममता सरकार टेंशन में

bharatkhabar