featured Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष

कलकत्ता में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीज झेल रहे बदहाली, ममता सरकार टेंशन में

doctor hadtal kolkata कलकत्ता में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीज झेल रहे बदहाली, ममता सरकार टेंशन में

कोलकाता। एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में भी इफेक्ट देखा जा सकता है। कई राज्यों में डॉक्टरों के विरोध में शामिल होने पर ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है जिसके चलते मरीजों को दिक्कतें हुई हैं। दिल्ली के एम्स, सफदरगंज सहित देश के अन्य राज्यों के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हमले का विरोध किया है।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में आज दर्जन भर से ज्यादा डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को वापस काम पर आने की हिदायत के बाद मसला और विकट हो गया है। डॉक्टरों ने ममता के दखल को धमकी के रूप में लिया है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 16 डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दार्जिलिंग के 2 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टरों पर हुए हमले का विरोध एम्स सहित कई राज्यों के डॉक्टर कर रहे हैं।

Related posts

सीपीएम महासचिव सीतराम येचुरी ने की सीएए की इमर्जेंसी से तुलना, सड़क पर उतरने की बात कही

Rani Naqvi

नगर निकायों के नवनिर्वाचित सदस्‍यों को सीएम योगी ने दिया कोरोना रोकथाम का मंत्र

Shailendra Singh

वाराणसी हादसा: मायावती का हमला, हादसे को ‘मन पर बोझ’ बताकर पल्ला न झाड़े सरकार, करे सख्त कार्रवाई

rituraj