featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है भारत बंद का असर, बंद के समर्थन में विपक्ष, प्रशासन हुआ अलर्ट

india उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है भारत बंद का असर, बंद के समर्थन में विपक्ष, प्रशासन हुआ अलर्ट

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ले भारत बंद का ऐलान किया है। जिसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इस प्रदर्शन के समर्थन में है। जिस कारण योगी सरकार ने भारत बंद के कारण प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। 

भारत बंद के समर्थन में सपा

कृषि कानूनों के विरोध में घोषित भारत बंद का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के माध्यम से लिखा है कि “भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों द्वारा कल बुलाए गए भारत बंद का समाजवादी पार्टी पूर्ण समर्थन करती है। किसान विरोधी काले कानूनों को वापस ले सरकार।”

बसपा प्रमुख मायावती भी किसानों के समर्थन में

बसपा प्रमुख मायावती ने किसानों द्वारा घोषित भारत बंद का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “केंद्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत व दुखी देश के किसान इनकी वापसी की मांग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित हैं व कल (सोमवार) ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसके शांतिपूर्ण आयोजन को बसपा का समर्थन।”

संयुक्त किसान मोर्चा ने ये कहा 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि भारत बंद के दौरान सभी सरकारी व निजी दफ्तर, प्रशिक्षण व अन्य संस्थान दुकाने, उद्योग और व्यवसाय प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

साथ ही भारत बंद के दौरान सभी आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल दवाई की दुकान, राहत एवं बचाव कार्य और निजी एजेंसियों वाले लोगों को बाहर रखा गया है। और बंद के दौरान एमरजैंसी और एंबुलेंस सर्विस को नहीं रोका जाएगा।

Related posts

खुशखबरी: 14 जून से खुलेंगे जनेश्वर मिश्र सहित लखनऊ के सभी पार्क, लेकिन…

Shailendra Singh

हिमाचल दिवस के मौके पर कर्मचारियों को तोहफे की आस, पीएम ने दी बधाई

Rani Naqvi

बीजेपी के झूठे दावों की खुली पोल, 2022 में जनता उखाड़ फेंकेगी: ललन कुमार

Shailendra Singh