featured यूपी राज्य

कृषि मंत्री ने केजरीवाल की मुफ्त बिजली स्कीम की उड़ाई धज्जियां, योगी सरकार दे रही है बिजली पर 11 हजार करोड रुपए से अधिक की सब्सिडी

cm yogi 4 कृषि मंत्री ने केजरीवाल की मुफ्त बिजली स्कीम की उड़ाई धज्जियां, योगी सरकार दे रही है बिजली पर 11 हजार करोड रुपए से अधिक की सब्सिडी

हर घरेलू बिजली उपभोक्ता को मुफ्त बिजली देने का वादा कर यूपी विधानसभा चुनाव जोर-आजमाइश कर रही आम आदमी पार्टी को  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आड़े हाथों लिया है। गुरुवार को जारी प्रेस बयान में शाही ने कहा कि ‘केजरीवाल प्राइवेट लिमिटेड’ को यह तो मालूम ही है कि गरीबों, गांव में रहने वालों और किसानों का योगी सरकार ने कितना ध्यान रखा है। 

योगी सरकार प्रति यूनिट दे रही है बड़ी छूट

  योगी सरकार बिजली का मीटर रखने वाले  ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.80 रुपए के और बगैर मीटर वालों को 4.07 रुपए की छूट शुरू से ही दे रही है। इसके अलावा एक किलोवाट लोड तक और 100 यूनिट की खपत तक के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी चार रुपए से अधिक प्रति यूनिट छूट मिलती है। यही नहीं गांव में मीटर और बिना मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं  को तो छूट क्रमशः पांच रुपए और 6.32 रूपए है। इस तरह सरकार ग्यारह हजार करोड़ की सब्सिडी तो सिर्फ गरीब और किसानों के लिए देती है।

कृषि मंत्री ने किया केजरीवाल तंज

 कृषि मंत्री ने तंज किया कि केजरीवाल के पास यूपी की जनता के लिए विकास का कोई मॉडल नहीं है। दिल्ली में अब तक यह पार्टी ने कोई ऐसा काम नहीं कर सकी जिसे वह अपना बता सके। ऐसे में “मुफ्तखोरी के लालच” को उसने चुनावी हथियार बनाया है।    उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 20 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था और उसे पूरा किया।  यही नहीं, साढ़े चार साल  में यूपी के हर कोने को बिजली से रोशन कर दिया गया है। सौभाग्य योजना से 01 करोड़ 40 लाख घरों में बिजली आई है। चार साल पहले तक यूपी में बिजली आना अखबारों की सुर्खियां बनती थीं, आज अगर कभी बिजली कट जाए तो लोग हैरान होते हैं। यह होता है विकास, लेकिन ऐसे विकास के लिए जिस विजन की जरूरत होती है, वह न अरविंद केजरीवाल के पास है न मनीष सिसौदिया के पास। ऐसे में ले देकर मुफ्त बिजली देने का लालच ही उनके पास बचा है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की बेतुकी एवं घोषणाएं राजनीति को दूषित करते हैं, जो न केवल घातक है बल्कि एक बड़ी विसंगति भी है।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के पीएम होंगे मुख्य अतिथि, विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने की पुष्टि

Aman Sharma

एक साल के कार्यकाल में राज्य में शहरी विकास ठप हो गया: अमर अग्रवाल

Trinath Mishra

भाजपा अकेले क्लीन स्वीप की ओर, राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू एक बार फिर ‘धराशाई’

bharatkhabar