Breaking News featured दुनिया

ट्रंप की चेतावनी का पाक पर कोई असर नहीं, छापा सईद की फोटो वाला कैलेंडर

hafiz 2 ट्रंप की चेतावनी का पाक पर कोई असर नहीं, छापा सईद की फोटो वाला कैलेंडर

इस्लामाबाद। अमेरिका के बार-बार धमकाने के बाद भी पाकिस्तान का ये हाल है कि वो आतंकियों को मारने की बजाए उन्हें एक अच्छे इंसान के रुप में अपनी आने वाली नई पीढी के सामने पेश कर रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने मुबंई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की फोटो के साथ नए साल का कैलेंडर छापा है। अमेरिका की धमकी को एक बार फिर दरकिनार करते हुए और ट्रंप को ठेंगा दिखाते हुए एक अखबार में इस कैलेंडर को छपवाया गया है। hafiz 2 ट्रंप की चेतावनी का पाक पर कोई असर नहीं, छापा सईद की फोटो वाला कैलेंडर

पाकिस्तान के उर्दु अखबार में हाफिज सईद की तस्वीर वाला नए साल 2018 का कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। इस कैलेंडर की तस्वीर पाकिस्तानी पत्रकार उमर आर कुरैशी ने ट्वीट की है। कुरैशी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान के एक उर्दु अखबार ने अपने सालाना कैलेंडर में जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद की तस्वीर को जगह दी है। बता दें कि सईद को बीते साल ही सबूतों के आभाव के चलते लाहौर हाईकोर्ट ने रिहा कर दिया था।

मुंबई हमलों के आरोप में रिहाई के बाद से ही हाफिज सईद पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहा है। इतना ही नहीं उसने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम का संगठन भी बनाया जो उसके प्रतिबंधित जमात-उद-दावा का ही मुखौटा संगठन है। बीते हफ्ते सईद ने सभी इस्लामिक स्टेट्स से अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान किया था।

Related posts

हिलेरी ने समर्थकों से कहा: हार न मानें

bharatkhabar

भाजपा के OBC सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

kumari ashu

हरियाणा : कुरुक्षेत्र में IED बम मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस बल और बम निरोधक दस्‍ता

Rahul