featured यूपी

एक दिन में दो लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर यूपी रचेगा नया कीर्तिमान

एक दिन में दो लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर यूपी रचेगा नया कीर्तिमान

लखनऊ: कोरोना से बचाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश वैक्सीन लगाने के मामले में भी काफी बेहतर रणनीति बना रहा है। इसी का परिणाम है कि गुरुवार को एक ही दिन में 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन ने इस सिलसिले में मीटिंग के माध्यम से पूरा प्लान तैयार किया, फिर इस पर अमल करने के आदेश दिए गए हैं।

2000 टीकाकरण सत्र में लगेगी वैक्सीन
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2000 सत्र आयोजित होंगे। इस अभियान में हेल्थकेयर वर्कर के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीका लगना है। इसीलिए इस बार का टीकाकरण और महत्वपूर्ण होने वाला है। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा गुरुवार और शुक्रवार का दिन सुनिश्चित किया गया है।

पिछले हफ्ते लगे थे 2.45 लाख लोगों को टीके
टीकाकरण अभियान के पिछले हफ्ते में ही 2.45 लोगों को टीका लगाया गया था। इस दौरान भी हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाये गए थे। सभी की स्थिति सामान्य है और सारे कर्मचारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

अगला लक्ष्य दो लाख से अधिक टीकाकरण का रखा गया है। बुधवार शाम को इस विषय में व्यापक तैयारियां हुई, साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों द्वारा इस विषय में जानकारी देते हिए कहा गया कि 4 और 5 फरवरी को हुए टीकाकरण अभियान में कुल 2,352 टीकाकरण सत्रों का आयोजन हुआ था।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अभी भी पूरी सुरक्षा और दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मास्क और 2 गज की दूरी अभी भी सभी के लिए अनिवार्य है। वैक्सीन आने के बाद भी सुरक्षा के साथ अभी भी कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। हम कोरोना पर नियंत्रण पा रहे हैं, लेकिन वायरस अभी भी मौजूद है।

Related posts

बढ़ती उम्र में भी संबंध बनाने से करती हैं परहेज़, तो आपको हो सकती है ये बीमारी

rituraj

नीट यूजी 2022 का एग्जाम होगा कल, 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Rahul

पंजाब में बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, गजेंद्र शेखावत को मिली जेड प्लस सुरक्षा

Saurabh