featured यूपी राज्य

उप्रः प्राचार्य का शिक्षिकाओं के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेशः जिस शिक्षा के मंदिर में अध्यापक बनाये जाते हैं और अध्यापकों को युग निर्माता कहा जाता है। उसी शिक्षा के मंदिर का एक वीडियो ऐसे पवित्र संस्थान पर काला दाग लगा गया।सोशल मीडिया पर एक बीएड-बीटीसी कालेज के प्राचार्य का शिक्षिकाओं के साथ फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग प्राचार्य और शिक्षिकाओं की करतूत पर शर्मिंदा है लेकिन उनको शर्म नहीं आती है।

 

उप्रः प्राचार्य का शिक्षिकाओं के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उप्रः प्राचार्य का शिक्षिकाओं के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसे भी पढ़ेः14 आतंकियों ने तंगधार सेक्टर में की घुसपैठ, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक प्राचार्य का शिक्षिकाओं के साथ फिल्मी गाने पर डांस वाले वीडियो वायरल हो रहा है।यह वीडियो हरदोई के कोतवाली शाहाबाद इलाके के ब्रम्हानन्द महाविद्यालय आगमपुर के प्रचार्य अरविंद कनौजिया का है।बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रबंधक के जन्मदिन की पार्टी पर जमकर हंगामा हुआ,डीजे पर फिल्मी गीतों की धुन पर शिक्षिका शिक्षक तो थिरके ही उनके साथ ही कालेज के प्राचार्य अरविंद कनौजिया भी शिक्षिकाओं के साथ झूम कर नाचे।

आपको बता दें कि इस स्कूल में बीएड और बीटीसी की क्लासें चलती हैं। यहां युग निर्माताओं यानी अध्यापकों को गढ़ा जाता है।लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कॉलेज की शान को न सिर्फ गर्द में मिला दिया है बल्कि ऐसी करतूतों पर वह लोग भी शर्मसार है जिन्होंने वीडियो को देखा। हैरान करने वाली बात है कि कालेज प्राचार्य को करतूत पर कोई शर्म नहीं है।

गौरतलबल है कि जब किसी कॉलेज का मुखिया ही अपने जन्मदिन पर  इस तरह के संगीत में मशगूल हो तो फिर अन्य सदस्यों की तो बात ही अलग है। हैरान करने वाली बात  है कि ये रगारंग कार्यक्रम कॉलेज प्रबंधक के जन्मदिन की पार्टी में किया जा रहा था। शिक्षिकाओं के साथ फिल्मी गानों पर स्कूल में ही  प्रधानाचार्य ठुमके लगा रहे थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

बुलंदशहरः जहरीली शराब का फिर बढ़ा आतंक, अब तक 3 लोगों की मौत

Shailendra Singh

पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख  

Saurabh

चुनाव के नतीजे घोषित होते ही दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर हमला, कहा- चुनाव लड़कर बीजेपी की अंदरूनी मदद की

Trinath Mishra