Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

चुनाव के नतीजे घोषित होते ही दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर हमला, कहा- चुनाव लड़कर बीजेपी की अंदरूनी मदद की

32ffeeb2 d94d 411d a285 a3438ac925ff चुनाव के नतीजे घोषित होते ही दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर हमला, कहा- चुनाव लड़कर बीजेपी की अंदरूनी मदद की

बिहार। मुख्यमंत्री पद के लिए राज्य में होने वाली सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिनमें एनडीए ने 125 सीटें हासिल ​करके पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। वहीं चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी बीच कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने  ओवैसी  पर हमला बोलते हुए कहा कि औवेसी ने चुनाव लड़कर एक बार फिर बीजेपी की मदद की है।

दिग्विजय ने ओवैसी पर लगाया ये बड़ा आरोप-

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है. इसी बीच दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं. एक बार फिर ओवैसी जी की एमआईएम ने चुनाव लड़ कर बीजेपी को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी. देखना है वह बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का.

नतीजे आने के बाद महागठबंधन को समर्थन देने का फैसला लेंगे- ओवैसी

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरजेडी-नीत महागठबंधन को समर्थन देने संबंधी फैसला अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद ही लिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद, अगर आवश्यकता पड़ी तो क्या एआईएमआईएम आरजेडी को समर्थन देगी? ओवैसी ने कहा कि मतगणना अभी जारी है. एक बार नतीजे घोषित होने के बाद मैं कोई जवाब दे पाऊंगा. मुझे कोई अंदाजा क्यों लगाना चाहिए. जब अंतिम नतीजे आ जाएंगे, तब फैसला लिया जाएगा.’’ ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी.

Related posts

FDC Drugs Ban: फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली 14 दवाओं पर लगा प्रतिबंध, देखें लिस्ट

Rahul

कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में 24 फरार, एसपी ने गिरफ्तारी के लिखी चिट्टी

Aman Sharma

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Shailendra Singh