Breaking News featured देश यूपी

कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में 24 फरार, एसपी ने गिरफ्तारी के लिखी चिट्टी

04f6f2c0 3191 46ff 9af3 80131a5f180f कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में 24 फरार, एसपी ने गिरफ्तारी के लिखी चिट्टी

फिरोजाबाद। कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है। इसके साथ ही देश में कोरोना की वजह से लाॅकडाउन लगा दिया था। वहीं दूसरी तरफ सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भीड़ कम करने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में संक्रमण फैलने की वजह से आदेश दिया था कि जिन कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा सकता है, उन्हें छोड़ दिया जाए। जिसके चलते कैदियों को रिहा किया गया था। इसी बीच रिहा किए गए कैदियों में से फिरोजाबाद जिले में भी ऐसे 24 कैदी फरार चल रहे हैं। इन कैदियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चिट्ठी लिखी है। कोरोना काल में संक्रमण फैलने की वजह से 50 कैदियों को रिहा किया गया था।

पैरोल खत्म होने के बाद 26 कैदी वापस जेल में आ गए-

बता दें कि कैदी अगर पुलिस के चंगुल से बच निकले तो वह वापस जेल में नहीं आ सकता है। वहीं कुछ कैदी ऐसे भी है जो ईमानदारी से अपनी सजा पूरी करते हैं। ऐसा ही कुछ फिरोजाबाद जेल में देखने को मिला है, जहां कोरोना काल में संक्रमण फैलने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अप्रैल महीने में पैरोल पर छोड़ा गया था। जिसके चलते 15 नवंबर तक पैरोल खत्म होने के बाद 26 कैदी वापस जेल में आ गए, लेकिन 24 अब भी फरार हैं। इसके साथ ही एसपी अकरम खान ने फिरोजाबाद व अन्य जिलों के लिए वहां के पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में कहा कि जो कैदी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए और उन्हें सरेंडर कराया जाए।

Related posts

सीएम योगी ने किसानों को जल्द मुआवजा पहुंचाने के जिला अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- तत्काल प्रभाव से करवाएं सर्वे

Saurabh

हरदीप सिंह पुरी और अरविंद केजरीवाल ने पिंक लाइन के साउथ कैंपस से लाजपत नगर खंड का किया उद्घाटन

rituraj

सीएम रावत ने शहीद राजेन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

Ravi Kumar