Breaking News featured देश राज्य

राहत की खबरः 106 दिन बाद 5 लाख के नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिये मामले

Covid-19

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने बुधवार को कहा, पिछले 24 घंटों में 44,281 नए COVID-19 संक्रमणों की सूचना के साथ, भारत के कुल कोरोनावायरस मामले बढ़कर 86,36,012 हो गए.

पिछले 24 घंटों में 512 नई मौतों के साथ, आंकड़ा 1,27,571तक बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों में 6,557 की कमी के बाद सक्रिय COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,94,657 है. कुल ठीक होने वाले मामले पिछले 24 घंटों में 50,326 नए निर्वहन के साथ 80,13,784 हैं.

महाराष्ट्र में अब तक 93,400 सक्रिय मामले, 15,88,091 रिकवर्ड और 45,435 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि कर्नाटक में अब तक 31,082 सक्रिय मामले, 8,08,700 रिकवर्ड और 11,430 मौतें दर्ज की गई हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में 41,385 सक्रिय मामलों और 7,143 मौतें जबकि अब तक 4,02,854 लोग संक्रमण से उबरें हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में 78,812 सक्रिय मामले, 4,15,158 रिकवर्ड और मरने वालों की संख्या 1,742 है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 10 नवंबर तक कोरोनावायरस के लिए कुल 12,07,69,151 नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें से कल 11,53,294 नमूनों की जांच की गई. इस बीच, MoHFW ने कहा है कि “भारत एक अभूतपूर्व चोटी पर पहुंचा है क्योंकि सक्रिय COVID-19 मामले 106 दिनों के बाद पहली बार 5 लाख के निशान से नीचे गिर गए हैं.

Related posts

लखनऊः कहीं आपका सैनिटाइजर भी तो नकली नहीं? शोध में हुआ बड़ा खुलासा

Shailendra Singh

आतंकवाद का पनाहगार बनना बंद करे पाक, भारत से मिलेगा आर्थिक लाभ: जेम्स मैटिन

Rani Naqvi

शिशु मुद्रा योजना के तहत ऐसे करें आवेदन और पाए 50,000 रूपये की राशि का लोन

Shubham Gupta