featured Breaking News यूपी

यूपी चुनाव: छठे चरण में 160 करोड़पति उम्मीदवार आजमां रहे हैं किस्मत

up election 3 यूपी चुनाव: छठे चरण में 160 करोड़पति उम्मीदवार आजमां रहे हैं किस्मत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। खास बात यह है कि इस चरण में भी करोड़पतियों की संख्या कम नहीं है। इस चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति हैं। छठे चरण के चुनाव में खड़े 78 सियासी दलों के सभी 635 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा करोड़पति बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हैं। बसपा के 35, भाजपा के 33, सपा के 28, कांग्रेस के छह , रालोद आठ और 175 निर्दलीयों में से 23 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इस चरण में उतरने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 1.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

up election 3 यूपी चुनाव: छठे चरण में 160 करोड़पति उम्मीदवार आजमां रहे हैं किस्मत

इस चरण में सबसे बड़े पूंजीपति मुबारकपुर के बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं। उन्होंने 118 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। चिल्लूपार से बसपा के विनय शंकर तिवारी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 67 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। नौतनवां से बसपा प्रत्याशी अयाज अहमद तीसरे नंबर हैं, उन्होंने 52 करोड़ की संपत्ति घोषित की है।

10 करोड़पति

टॉपटेन करोड़पतियों में शाह आलम (118 करोड़), विनय शंकर तिवारी (67 करोड़), अयाज अहमद (52 करोड़), उमाशंकर सिंह (40 करोड़), ब्रह्मााशंकर त्रिपाठी (26 करोड़), अनीता जायसवाल (24 करोड़), मुख्तार अंसारी (21 करोड़), कमलेश शुक्ला (20 करोड़), दुर्गा प्रसाद यादव (17 करोड़), ईश्वर चंद (16 करोड़)

टॉप टेन कर्जदार

मुख्तार अंसारी (6 करोड़), अनीता जायसवाल (दो करोड़), शाह आलम गुड्डी जमाली (दो करोड़), सत्य प्रकाश (एक करोड़), राम इकबाल (एक करोड़), अंबिका (एक करोड़) बिजय (एक करोड़), उमेश पांडेय (एक करोड़), अरशद खुर्शीद (एक करोड़), आफताब आलम ( एक करोड़)।

Related posts

लखनऊ को और स्मार्ट बनाएगा ग्रीन कॉरिडोर, टाटा कंसल्टेंसी शुरू करेगी सर्वे

Shailendra Singh

योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भराला ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

Arun Prakash

“योगी दोबारा सीएम बने तो छोड़ दूंगा यूपी”- मशहूर शायर ने दिया बयान

Aditya Mishra