featured यूपी

यूपी में आठ जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन, जानिए वोटिंग व रिजल्‍ट डेट

यूपी में आठ जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन, जानिए वोटिंग व रिजल्‍ट डेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसके कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।

प्रदेश में आठ जुलाई को ब्‍लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन होंगे और 10 जुलाई को मतदान होने के बाद मतगणना होगी। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। वहीं, चुनाव से जुड़ी पूरी कार्यवाही तीन दिन में पूरी कर ली जाएगी।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने जारी किया नोटिफिकेशन

ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना आज अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने जारी की है। उन्होंने बताया कि, राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से राज्यपाल ने क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी किया।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चुनाव संबंधी अधिसूचना जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पांच जुलाई को ही जारी कर देंगे। आठ जुलाई को ब्‍लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। इसके बाद 10 जुलाई को वोटिंग होगी और उसके बाद मतगणना की जाएगी।

ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव के लिए कार्यक्रम
  • नामांकन                               8 जुलाई (11 बजे से 3 बजे तक)
  • नामांकन पत्रों की जांच           8 जुलाई  (3 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
  • नामांकन वापसी                     9 जुलाई (11 बजे से 3 बजे तक)
  • मतदान                                 10 जुलाई (11 बजे से 3 बजे तक)
  • मतगणना                              10 जुलाई (3 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।

Related posts

Haridwar Kumbh 2021: महाकुंभ में दूसरा शाही स्नान, भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी

Saurabh

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाते हुए पूछा था- एक टीचर सभी विषय नहीं पढ़ा सकता तो…

Saurabh

अम्मा की हालत स्थिर, दुआओं का दौर जारी बढा़ई गई सुरक्षा व्यवस्था

shipra saxena