featured यूपी

लखनऊ : ‘मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं ‘- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम

Screenshot 891 लखनऊ : 'मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं '- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम

shivnandan 1 लखनऊ : 'मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं '- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम      शिवनंदन सिंह, संवाददाता

सीएम अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ पहुंचे हुए थे । इस दौरान उन्होंने याेगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार दिल्ली में होर्डिंग लगाकर विज्ञापन कर रही है। राजधानी में दिल्ली सरकार से ज्यादा सीएम योगी के पोस्टर हैं।

यह भी पढ़े

लखनऊ: चुनाव से पहले दरगाह पर चादर चढ़ा कर शिवपाल यादव ने मांगी कामयाबी की दुआ

केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर जी ने बचपन से बहुत परेशानियां झेली और उस समय में विदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल की। लोग आज भी विदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल नहीं कर पाते। आज भी बहुत पीएचडी की विदेश से पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने उस समय में मास्टर्स की 62 डिग्री हासिल की।

Screenshot 889 लखनऊ : 'मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं '- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आम आदमी हूं मुझसे राजनीति, गाली-गलोज नहीं होती। मुझे काम करना आता है, मुझसे काम करवा लो। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली दी अगर आपको भी मुफ्त बिजली चहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्कूल ठीक किए अगर आपको भी यूपी में स्कूल ठीक कराने हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना। मैं आपसे पांच साल का समय मांग रहा हूं।उसके बाद अगर मैंने काम किया तो वोट दे देना।

Screenshot 891 लखनऊ : 'मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं '- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम

अगली बार मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। बीजेपी-सपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ कब्रिस्तान और श्मशान बनवाएं। एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और आपके परिवार के लिए अच्छे अस्पताल बनाऊंगा।

WhatsApp Image 2021 02 21 at 3.17.48 PM लखनऊ : 'मैं भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा भक्त हूं '- केजरीवाल, योगी सरकार ने लोगों को शमशान पहुँचाने का किया काम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ऐलान किया कि 18 से अधिक उम्र की हर महिलाओं को एक हजार रुपए मिलेंगे। जब से हमने ये ऐलान किया है जब से बीजेपी वाले मुझे गाली दे रहे हैं। अगर हमारी किसी बेटी के हाथ में एक हजार रुपए मिलेंगे तो वो अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएगी। एक बहन को मिलेंगे तो वो एक सूट ले आएगी। एक मां को मिलेंगे तो वो अपनी बेटी के हाथ में कुछ पैसे रख देगी।

 

Related posts

कर्मचारी परिषद के इस दावे से मुश्किल में आ सकती है योगी सरकार

sushil kumar

World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच आज, जानिए कब, कहां देखें महामुकाबला

Rahul

मुंह में जीरो टॉरलेंस बगल में घोटाला क्या यही है बीजेपी का चेहरा, आरोपियों को बनाया है पदाधिकारी

mahesh yadav