featured देश यूपी

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रालोद का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जयंत चौधरी

jyant सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रालोद का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जयंत चौधरी
लखनऊ : सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रालोद का संकल्प पत्र जारी करेंगे , जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को राजधानी जारी होगा रालोद का संकल्प पत्र किसान, मजदूर और छात्र को ध्यान रखते हुए तैयार किया जा रहा है संकल्प पत्र।
यूपी में सात अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच जयंत चौधरी की कई जनसभाएं यूपी में की जायेंगी:
त्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले सारी पार्टीयां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल रालोद भी पूरी ताकत के साथ अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटा हुआ है। रालोद एक तरफ जहां प्रकोष्ठों के माध्यम से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रहा है। यूपी में सात अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच जयंत चौधरी की कई जनसभाएं यूपी में हाेंगी जिसकी तैयारी चल रही है।
जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे:
 रालोद के मुखिया जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे किसानों का 17 हजार करोड़ रुपए बाकी है लेकिन सरकार उसपर ध्यान नहीं दे रही है। सिर्फ 25 रुपए बढ़ा देने से किसानों का भला होने वाला नहीं है। महंगाई के इस दौर में 25 रुपए में क्या होगा।कहां गए किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे।
लोक संकल्प समिति के प्रयासों से ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप और ई-मेल के जरिए लोगों से  सुझाव लिए जाएंगे: 

 

सरकार बड़ी बड़ी बातें ही कर रही है लेकिन अपने वादों पर ध्यान नहीं दे रही है। चुनाव में जनता तो इनका हिसाब मांगेगी। इन्हीं सब बातों को लेकर रालोद अपनी यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें जयंत चौधरी इन परेशानियों को लेकर अपनी बात रखने वाले हैं।  लोक संकल्प समिति  ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप और ई-मेल के जरिए  लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इन्हीं सुझावों से ही लोक संकल्प-2022 आकार लेगा और चुनावी एजेंडा तैयार करने में मदद मिलेगी।

लोक संकल्प समिति का उद्देश्य  सभी वर्गों के हक के लिये लड़ना है

लोक संकल्प समिति का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों और मजदूरों के कल्याण, सभी के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, सामाजिक न्याय, महिला सुरक्षा और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दों को उठाकर सभी वर्गों के हक के  लिए लड़ना है।

Related posts

Jammu Kashmir News: शोपियां में आतंकियों ने तीन मजदूरों को मारी गोली, बिहार के रहने वाले हैं सभी घायल

Rahul

गुस्साए व्यापारियों ने किया वालमार्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Ankit Tripathi

27 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul