featured देश यूपी

अब आसान होगा सफ़र, परिवहन निगम दशहरे के मौके पर चलायेगा धार्मिक स्थलों के बीच बसें

परिवहन निगम अब आसान होगा सफ़र, परिवहन निगम दशहरे के मौके पर चलायेगा धार्मिक स्थलों के बीच बसें
लखनऊ: परिवहन निगम धार्मिक स्थलों के बीच चलाएगा बसे नवरात्र और दशहरा के दौरान धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चला रहा बसें
16 अक्टूबर तक चलेंगी बसें पूर्णागिरि, विंध्याचल, रुपैडिहा सोलौनी के अलावा धार्मिक क्षेत्रों के बीच चलेंगी बसें: 
धार्मिक स्थलों के बीच 16 अक्टूबर तक चलेंगी बसें पूर्णागिरि, विंध्याचल, रुपैडिहा सोलौनी के अलावा धार्मिक क्षेत्रों के बीच चलेंगी बसें अपर प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधन को बस संचालन के दिए निर्देश।
हर रूटों पर बस अड्डों से  बसें चलाने के निर्देश दिए गए: 
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने दशहरे पर बसों को सड़क पर उताराने का फैसला किया है।   धार्मिक स्थलों के बीच  ज्यादा से ज्यादा संख्या में बसों को चलाया जायेगा।  लखनऊ से आगरा, दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर, बहराइच  हर रूटों पर बस अड्डों से  बसें चलाने के निर्देश दिए गए है।
दशहरा के दौरान परिवहन निगम  ने  ज्यादा से ज्यादा बसे चलाने का फैसला किया

बता दें कि  दशहरा के दौरान परिवहन निगम  ने  ज्यादा से ज्यादा बसे चलाने का फैसला किया है।  ये बसें लखनऊ समेत हर क्षेत्रों से 13 से 16 अक्तूबर के बीच चलेंगी।  इस दौरान पूर्णागिरी, विंध्याचल, टकनपुर, रूपैडिहा, सोलौनी के अलावा धार्मिक जगहों पर  बसें चलायी जायेंगी, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।

Related posts

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक सेना ने इमरान के वादों को झूठलाया, भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट किया अनिवार्य

Rani Naqvi

स्वामी ओम का बीमारी के चलते हुआ निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज

Aman Sharma

दलबदल विरोधी कानून का उठा मुद्दा, लेकिन सरकार गठन से पहले नहीं पड़ता फर्क

Trinath Mishra