featured यूपी

उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल

bulldozer action 0n Atique1 उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल

 

यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।

यह भी पढ़े

गिरफ्तारी के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज लेंगे सिसोदिया-जैन की जगह

 

इसी घर में अतीक का परिवार किराए पर रहता था। जफर के घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है। जफर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम गिरा रही है। दो मंजिला घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ बताई जा रही है। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को पनाह दी थी। जफर अतीक का खास गुर्गा है। दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं। हाल ही में उमेश पाल ने जफर पर भी केस दर्ज कराया था।

Action In Prayagraj उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल bulldozer action 0n Atique1 उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल Gun found in House उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल

उमेश पाल हत्‍याकांड के दौरान ज‍िन लोगों ने मदद की उन सभी पर गाज ग‍िरने वाली है। तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज,सुलेमसराय दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर,मुंडेरा, झलवा, अटाला,कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर,गद्दोपुर,महमदपुर क्षेत्र में है। उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों व उनको मदद पहुंचाने वालों का मकान है।

Prayagraj bulldozer action उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर,मिली पिस्टल और राइफल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हम माफिया के खिलाफ हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को बढ़ावा दिया है। अपराधी को सांसद बनाओ फिर तमाशा करो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफिया को बढ़ाती है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है, उसे सपा ने विधायक बनाकर बढ़ावा दिया।

Related posts

फिर ‘नकली गौ-रक्षकों’ पर बरसे मोदी कहा: कुछ लोग समाज में तनाव चाहते हैं

bharatkhabar

सीएम योगी ने पेश किया श्वेत पत्र, गिनाई 6 महीने की उपलब्धियां

Pradeep sharma

शिक्षकों को नहीं पता अपने अधिकारियों का नाम, टेस्ट में बच्चे और अध्यापक हुए फेल

Pradeep sharma