featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी ने पेश किया श्वेत पत्र, गिनाई 6 महीने की उपलब्धियां

yogi and akhilesh सीएम योगी ने पेश किया श्वेत पत्र, गिनाई 6 महीने की उपलब्धियां

यूपी। सूबे में सत्ता पलट होने के बाद लगातार पूर्व सरकार के नुमाइंदे योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। लगातार पूर्व सरकार योगी सरकार को काम-काज के आधार पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार के 6 महीने पूरे होने के बाद सीएम योगी ने श्वेत पत्र जारी किया है। श्वेत पत्र जारी कर सीएम योगी ने पूर्व अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है।

yogi and akhilesh सीएम योगी ने पेश किया श्वेत पत्र, गिनाई 6 महीने की उपलब्धियां
cm yogi

श्वेत पत्र में सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो अखिलेश सरकार के अनियमितता को बताया। सोमवार को सीएम योगी ने श्वेत पत्र को मीडिया के सामने रखा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने काफी सारे कारनामे किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि श्वेत पत्र लाना जनता को जवाबदेही का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सूबे की जनता को पूर्व सरकार के कामकाज के बारे में जानने का पूरा हक है। सीएम योगी ने बताया कि यूपी के पीएसयू बंद हो गए हैं। श्वेत पत्र जारी करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक उपक्रमों पर 91 हजार करोड़ रुपए का घाटा है। सभी चीजों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार गैर जिम्मेदार और भ्रष्टाचार युक्त थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रदेश विकास की रेस में पिछड़ा है।

Related posts

मलाइका अरोड़ा की जवानी को कोरोना से डर, वैक्सीन को तरस रही

Samar Khan

विधानसभा के नए कार्यालय का सोमेन्द्र तोमर ने किया उद्धघाटन

bharatkhabar

राजद के राष्ट्रीय पद के लिए लालू प्रसाद ने किया 10 वीं बार नामांकन

piyush shukla