featured यूपी

मैदान में उतरे CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाजी में आजमाए हाथ, ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 कप’ टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

WhatsApp Image 2022 10 31 at 9.30.34 PM मैदान में उतरे CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाजी में आजमाए हाथ, 'सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 कप' टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला

यह भी पढ़े

Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 1,600 रुपये, नहीं तो वेरिफिकेशन खत्म

 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 कप’ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर थोड़ी देर के लिए सीएम योगी ने हाथ में बल्‍ला भी थामा और बल्‍लेबाजी की।

WhatsApp Image 2022 10 31 at 9.30.33 PM 1 मैदान में उतरे CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाजी में आजमाए हाथ, 'सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 कप' टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार अपने सभी दिव्यांगजन के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से अलंकृत दिव्यांग एथलीट दीपा मलिक को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने उनकी तारीफ की। सीएम ने कहा कि वह लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।

WhatsApp Image 2022 10 31 at 9.30.33 PM मैदान में उतरे CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाजी में आजमाए हाथ, 'सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 कप' टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

दिव्‍यांग बच्‍चों और युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि इतिहास ऐसी विभूतियों से भरा पड़ा है जिन्‍होंने दिव्‍यांग होते हुए भी देश और दुनिया को नई दिशा दी। उन्‍होंने कहा कि भारत का इतिहास इससे भरा पड़ा है। भारत में ऋषि अष्‍टवक्र का गुणगान उपनिषद करते हैं। उनके द्वारा दिए गए मंत्र एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं। मध्‍य काल के संत सूरदास जी को कौन नहीं जानता है।

Related posts

साल के अंत तक आ जायेगी कोरोना वैक्सीन : WHO प्रमुख

Aditya Gupta

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं सरताज अजीज

Rahul srivastava

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

rituraj