यूपी

अपने ही क्लीनिक में डाक्टर की मौत, खड़े कर रहे हैं कई सवाल

1233 अपने ही क्लीनिक में डाक्टर की मौत, खड़े कर रहे हैं कई सवाल

मेरठ। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के घोपला रोड पर डाक्टर के क्लीनीक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब डाक्टर साहब के चीखने की आवाज क्लीनिक के अन्दर से आने लगी। लोगो ने आनन – फानन में क्लीनिक के अन्दर जाकर देखा तो आस – पास के लोगो दंग रह गये । डाक्टर साहब खून से लहूलुहान मदद की गुहार लगा रहे थे । इतने में आस पडोस के लोग ने डाक्टर साहब को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, ज्यादा मात्रा में शरीर से खून बह जाने पर डाक्टर साहब की मृत्यु हो गयी ।

1233 अपने ही क्लीनिक में डाक्टर की मौत, खड़े कर रहे हैं कई सवाल

मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी घोपला रोड का है। यही पर डाक्टर सतपाल सिंह का क्लीनिक और मकान है । दरअसल आज डाक्टर अपने पैर का मस्सा खुद ही काट रहे थे हालांकि पहले भी इस तरह से डाक्टर खुद ही कई बार इस तरह से कर चुके है लेकिन इस बार खून नही रुक पाया ओर खून बहता गया खून के ज्यादा बहने की वजह से डाक्टर ने चिल्लाना शुरु किया तो पडोस के लोग ओर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी डाक्टर की सांसे उससे जुदा हो चुकी थी अब बचा था।पड़ोस के लोगो का कहना है कि डाक्टर का काम बहुत अच्छा चल रही थी और काफी पेशेंट भी आते थे लेकिन आज डाक्टर खुद ही डाक्टर अपने इलाज करने से मौत हो गई जो कि सभी के लिए चौकाने वाली बात है ।

rp shanu bharti अपने ही क्लीनिक में डाक्टर की मौत, खड़े कर रहे हैं कई सवाल -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

Related posts

महिलाओं के मुद्दों को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान

sushil kumar

सोनाक्षी सिन्हा को श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा ‘धन-पशु’

Trinath Mishra

गाजियाबाद निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत मानी जा रही है पक्की, डूब सकती है विरोधियों की लुटिया

Breaking News