featured यूपी

School Closed in UP: यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

untitled design 17 2 School Closed in UP: यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

School Closed In UP: उत्तर प्रदेश के बीते 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जीवन प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे सौगात

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के 20 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

UP Rain: नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत इन जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी - UP rain noida ghaziabad lucknow kanpur meerut school closed today barish imd rainfall alert lcla - AajTak

इन जिलों में स्कूल बंद
राज्य के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

लखनऊ के डीएम ने जारी किए स्कूल बंद करने के आदेश
वहीं, लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज यानी सोमवार 10 अक्टूबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। लखनऊ में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी गैर सरकारी, सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

School Closed: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, 08 अक्‍टूबर को इस जिले में बंद रहेंगे 12वीं तक के स्‍कूल - School Closed in UP Etawah for Class 1 to 12 Due

बारिश को लेकर जारी एडवाइजरी 

  • 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें।
  • अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
  • भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.
  • किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, वक्षृ पातन इत्यादि के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकतें हैं-
    नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर
    9151055671
    9151055672
    9151055673
    Toll free 1533
  • विद्युत् ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।
  • पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें।
  • किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर संपर्क करें।
  • अन्य किसी समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नंबर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराएं।

Related posts

सीएम योगी ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, कहा- जीतकर दिखायेंगे 300 से अधिक सीटें

Shailendra Singh

अल्मोड़ा:  रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

Saurabh

Youtube CEO Resign: यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी ने दिया इस्तीफा, नील मोहन संभालेंगे पदभार

Rahul