featured यूपी

सीएम योगी ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, कहा- जीतकर दिखायेंगे 300 से अधिक सीटें

सीएम योगी ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, कहा- जीतकर दिखायेंगे 300 से अधिक सीटें

लखनऊः उत्तर प्रदेश मे हुए जिला पंचायत चुनावों में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ऑल इंडिया इत्‍तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस चुनौती को स्वीकार कर लगी है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2022 में हम योगी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता एक बार फिर से 300 से अधिक सीटें जीतकर दिखाएंगे।

सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं। अगर उन्‍होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को ललकारा है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्‍वीकार करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी यूपी में 2022 में फिर से सरकार बनाएगी। हम 300 से ज्‍यादा सीटों पर विजयी होंगे।’

पीएम मोदी की नीतियों से मिली जीत

सीएम योगी ने कहा ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कल्याणकारी नीतियों को नतीजा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने विश्वास जताया कि पार्टी इस बार भी 300 से अधिक सीटें जीतकर दिखायेगी।

रैली में दी थी ओवैसी ने चुनौती

दरअसल, पिछले दिनों ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी AIMIM हर मुमकिन कोशिश करेगी कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार न आए। हम फिर से योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। यादि हम मेहनत करें तो हर चीज संभव है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम ये सुनिश्चित करें को दोबारा यूपी में भाजपा सत्ता में न आए।

BSM के साथ AIMIM का गठबंधन

AIMIM यूपी में मुस्लिम बहुत इलाकों में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। AIMIM ने ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा (BSM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Related posts

इस वीआईपी नंबर के लिए लगी 6 लाख की बोली, जानिए क्या है खास

Aditya Mishra

देश को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा: लव अग्रवाल

Rani Naqvi

लखनऊ: कर्मचारी लल्लन पांडेय की दूसरी पूर्ण तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Shailendra Singh