featured देश

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे सौगात

a48aaac4f4f416763a77af613d25d4991664501316960271 original PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे सौगात

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जिसका आज दूसरा दिन है।

ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में बारिश ने ढाया सितम, 50 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पीएम आज भरूच में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, शाम करीब 5 बजे जामनगर में 1460 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 11 बजे से आज का दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होगा।
  • पीएम 11 बजे भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर है।
  • पीएम मोदी शाम 5.30 बजे के करीब जामनगर में 1460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।
  • इसके अलावा, पीएम सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

Related posts

सीएम पद के लिए कांग्रेस में घमासान, राहुल से मिलने गहलोत-पायलट दिल्ली पहुंचे

Ankit Tripathi

EPFO: नोएडा PF कार्यालय को मिला स्वच्छता अवार्ड, शशांक दिनकर को किया गया सम्मानित

Rahul

अगर आप भी हैं मैगी के शौकीन, तो हो जाएं सावधान! यहां पढ़ें वजह;

Shailendra Singh