featured देश

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे सौगात

a48aaac4f4f416763a77af613d25d4991664501316960271 original PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे सौगात

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जिसका आज दूसरा दिन है।

ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में बारिश ने ढाया सितम, 50 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पीएम आज भरूच में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, शाम करीब 5 बजे जामनगर में 1460 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 11 बजे से आज का दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होगा।
  • पीएम 11 बजे भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर है।
  • पीएम मोदी शाम 5.30 बजे के करीब जामनगर में 1460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।
  • इसके अलावा, पीएम सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

Related posts

Uttarakhand News: चम्पावत के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, कैप्टन (सेवा.नि.) करम सिंह सामंत के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

Rahul

सीएम ने किया 132 नई एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ, जानें क्या है एम्बुलेंस की खासियत

Aman Sharma

22 जुलाई से खुल जाएगा IGI एयरपोर्ट का टर्मिनल-2, 18 मई 2020 से है बंद

pratiyush chaubey