यूपी

कार्यालय जनपद न्यायाधीश मथुरा में होगा परिवर्तन

WhatsApp Image 2022 04 27 at 4.50.32 PM कार्यालय जनपद न्यायाधीश मथुरा में होगा परिवर्तन

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र सं0 7356 / मेन (पी) एड. (ए-3), इलाहाबाद: दिनांक 31.05.2019 के अनुपालन में माह मई एवं जून 2022 में न्यायालयों का समय परिवर्तन किये जाने हेतु बार एसोसिएशन, मथुरा, बाह्य न्यायालय छाता एवं ग्राम न्यायालय, मांट को पत्र प्रेषित कर सहमति के सम्बन्ध में आख्या आहूत की गयी।

यह भी पढ़े

 

फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या पहुंचे गिरिराज, पूजा अर्चना कर लिया आर्शीवाद

 

बार एसोसिएशन, मथुरा, बाह्य न्यायालय छाता एवं ग्राम न्यायालय, मांट के अध्यक्ष द्वारा प्रेषित लिखित सहमति के आधार पर माह मई व जून, 2022 के दौरान प्रातः कालीन न्यायालयों का समय प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक, कार्यालयों का समय प्रातः 06.30 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक तथा मध्यान्ह काल (भोजन अवकाश) प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 10.30 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया।

WhatsApp Image 2022 04 27 at 4.50.32 PM कार्यालय जनपद न्यायाधीश मथुरा में होगा परिवर्तन

तदनुसार न्यायालयों का समय प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक, कार्यालयों का समय प्रातः 06.30 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक तथा मध्यान्ह काल (भोजन अवकाश) प्रातः बीबी 10.00 बजे से अपरान्ह 10.30 बजे तक रहेगा।

उक्त अवधि में प्रातःकालीन न्यायालय / कार्यालय माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा प्रेषित पत्र संख्या 1946 / LXXXVII-CPC/e-Courts / Allahabad dated 26.04.2021 में दिये गये दिशा-निर्देश / व्यवस्था के अनुरूप कार्यरत रहेंगे । समस्त सम्बन्धित तदनुसार सूचित हो।

Related posts

5 जनवरी का सपा अधिवेश रद्द, शिवपाल ने ट्वीट करके दी जानकारी

shipra saxena

फतेहपुर: पुस्तैनी जमीन से ग्रामीणों को बेदखल करने में जुटा प्रधान, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

रोहित वेमुला मरणोपरांत ‘बहुजन डायवर्सिटी अवार्ड’ से सम्मानित

shipra saxena