featured यूपी

इंजीनियरिंग छात्र ने ATM लूटने में लगाया अनोखा जुगाड़, जानकर रह जायेंगे दंग

इंजीनियरिंग छात्र ने ATM लूटने में लगाया अनोखा जुगाड़, जानकर रह जायेंगे दंग

कानपुर: आपने लोगों को यह जरूर कहते सुना होगा कि इंजीनियर कुछ भी कर सकता है, लेकिन शायद ही कभी देखने का अवसर मिला हो। कानपुर में यह बात उस वक्त सच होती नज़र आई, जब एटीएम लूट में एक छात्र पकड़ा गया।

जुगाड़ से तोड़ा एटीएम

इंजीनियरिंग कर रहे छात्र ने कानपुर के भौंती स्थित एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। इसे लूटने के मकसद से वह अंदर घुसा औऱ घटना को अंजाम देने लगा। उपकरण के तौर पर साबड़, चिमटे का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन को तोड़ दिया। जैसे ही कैश निकालने लगा, काफी आवाज होने पर सुरक्षा बलों को भनक लगी।

तुरंत उनके एक्टिव होने पर आरोपी भागने की फिराक में पकड़ा गया। यह एटीएम बूथ कुछ कारणों से रात्रि 8 बजे से सुबह 8 तक बंद रहता है। इसी को देखते हुए इसे लूटने की योजना बनाई गई। पीआरवी पुलिस की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार करके थाने ले गई।

सुबह फारेंसिक टीम ने किया सामान बरामद

मामले की जांच के लिए फारेंसिक टीम सुबह एटीएम परिसर पहुंच गई, जहां से सबूतों को इकट्ठा किया गया। पूछताछ के बाद पता चला कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे इस छात्र ने अकेले ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

Related posts

जिलाधिकारी ने कि होमगार्ड की जमकर पिटाई

kumari ashu

हैती में मैथ्यू तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 842

shipra saxena

कीर्ति आजाद मानहानि मामलाः कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, मिली जमानत

Rahul srivastava