Breaking News featured दुनिया

हैती में मैथ्यू तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 842

Matthew storm havoc in Haiti continues death toll reaches 842 हैती में मैथ्यू तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 842

वॉशिंगटन। हैती में तूफान से 842 लोगों की मौत हो चुकी है। कैरिबियाई देश में तबाही मचाने के बाद यह तूफान अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ चला है, जिसके मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके अलावा अमेरिका में  3, 800 से ज्यादा उड़ानों को रद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही एतिहात के तौर पर पॉम बीच और केप केनवेरेल के तटीय इलाको को खाली करा दिया गया है। इस तूफान के कारण फ्लोरिडा में 195 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ-साथ घमासान बारिश हो रही हैं।

matthew-storm-havoc-in-haiti-continues-death-toll-reaches-842

मैथ्यू 2007 के बाद कैरिबियाई क्षेत्र में दस्तक देने वाला सर्वाधिक शक्तिशाली तूफान है। यह दक्षिण-पश्चिम हैती में मंगलवार को पहुंचा था। प्रशासन के मुताबिक, अधिकांश लोगों की मौत पेड़ गिरने, मलबों के नीचे दबने और नदियों में बह जाने के कारण हुई। वहीं, दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गृह सुरक्षा और संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी को राहत कार्यो के लिए समन्वय करने को अधिकृत किया गया है।

इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को तटीय क्षेत्रों में रह रहे करीब 15 लाख लोगों को क्षेत्र खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने को कहा है। इसे पिछले एक दशक का सर्वाधिक शक्तिशाली तूफान बताया गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह तूफान आपकी जान ले लेगा। हमारे पास बहुत अधिक समय नहीं है।”

फ्लोरिडा के मियामी शहर में स्थित अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, गुरुवार सुबह तक मैथ्यू यहां श्रेणी तीन स्तर का रहा। यह फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और तब तक इसके श्रेणी चार स्तर का होने का अनुमान है।

Related posts

अवकाश संबंधी मामले में प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी राहत, जानिए क्या है नई अपडेट

Aditya Mishra

भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच हो रहा ब्रिक्स सम्मेलन, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Trinath Mishra

एक तरफा प्यार में नाकामयाबी मिलने पर, ले ली नाबालिग की जान

Kalpana Chauhan