featured यूपी

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने की मुलाकात

WhatsApp Image 2023 12 12 at 7.21.15 PM 1 UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने की मुलाकात

UP News:  लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने शिष्टाचार मुलाकात की और इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप को विकसित किये जाने हेतु किया मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir Article 370: अनुच्छेद 370 का फैसला सुनाते हुए बोले CJI, भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर के संविधान से ऊंचा है

साथ में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंगा एक्सप्रेस-वे को सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के साथ भोजपुर-हापुड़ मार्ग से कनेक्ट करने, मेरठ की लाइफ लाईन इनर रिंग रोड़, भगवान विश्वामित्र की तपोस्थली गगोल तीर्थ एवं शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण, एलिवेटेड रोड़ एवं शताब्दीनगर नगर के किसानों का अवरोध समाप्त करने की मांग की।

सोमेन्द्र तोमर ने सीएम को किया धन्यवाद
सोमेन्द्र तोमर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री का जनपद मेरठ के विकास के लिए रैपिड़-एक्स स्टेशन, मेरठ साउथ के नजदीक मोहिउद्दीनपुर में 300 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप को विकसित किये जाने हेतु सहमति प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद किया। साथ ही अवगत कराते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में जनता के लियें प्रदेश एवं जनपद मेरठ चुहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है तथा यहां इंटीग्रेटेड टी0ओ0डी0 टाउनशिप विकसित की जा रही है जिससे जनपदवासियों एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी। मेरठ में एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से मेरठ एवं एन0सी0आर0 को संजीवनी का काम करेगा। दिल्ली अथवा आस-पास के क्षेत्र में भी आवश्यक सुविधाओं से सम्पन्न अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध नहीं है। इसलिए जनपद मेरठ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना होना अति आवश्यक है।

प्रगति में हैं गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य
मेरठ से लखनऊ तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिससे पश्चिम को मध्य तक जनता को आने-जाने में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पांचवा चरण भोजपुर से हापुड़ रोड़ को कनेक्ट करेगा। इसी में यदि गंगा एक्सप्रेस-वे भी कनेक्ट हो जायेगी तो ओर भी सुगम हो जायेगी, जिससे जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी। पांचवे चरण के कार्य में गंगा एक्सप्रेस-वे को सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के साथ भोजपुर हापुड़ मार्ग से कनेक्ट किया जाना अति आवश्यक है।

जनपद मेरठ में देश व प्रदेश सरकार द्वारा कई परियोजनायें संचालित है जिसके पूर्ण होने के बाद जनपद मेरठ एन0सी0आर0 का सबसे तेजी से प्रगति करने वाला शहर बन जाएगा। मेरठ शहर में ट्रैफिक जाम एक प्रमुख समस्या है दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे एवं मेरठ बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 234 का शुद्धीकरण होने के बाद शायरी कनेक्टिविटी बेहतर हुई है तथा वर्तमान में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग का भी कार्य निर्माणाधीन है इसके अतिरिक्त रैपिड मेट्रो रेल का निर्माण भी शहर में जारी है जिसके चलते शहर में जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है, उ0प्र0 सरकार द्वारा इनर रिंग रोड़ को पास किया गया परन्तु अभी तक उसका निर्माण कई वर्षों से रूका हुआ है। इनर रिंग रोड़ के निर्माण अत्यन्त आवश्यक है जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सकें। मेरठ शहर के बच्चा पार्क चौराहे से जली कोठी चौराहे तक एलिवेटेड रोड और इनर रिंग रोड़ का निर्माण जनहित में अति आवश्यक है।

मेरठ दक्षिण विधानसभा में भगवान विश्वामित्र की तपोस्थली गगोल तीर्थ स्थित है। इस आश्रम का पौराणिक महत्व है। ऋषि विश्वामित्र के आग्रह पर यहां राम-लक्ष्मण के कुछ समय तक रहने के लिये आए थे। रामायण के अनुसार, दण्डकारण्य में विश्वामित्र-भारद्वाज आदि महर्षियों के आश्रम-तपस्थली एवं प्रयोगशालाएं थीं। महत्वपूर्ण स्थल होने के कारण रावण के गुप्तचर एवं सेना इन पर विशेष निगरानी रखते थे। ऐसे पौराणिक महत्व रखने वाले गगोल तीर्थ का सौंदर्यीकरण अति आवश्यक है। इसी के बराबर में शहीद स्मारक स्थित है सन् 1857 की क्रान्ति में अग्रेजो ने गगोल पर हमला किया और अपराध में गगोल के नौ लोगो को फांसी की सजा सुनाई गई तथा विजय दशमी अर्थात दशहरे के दिन इन्हें गॉव में ही लाकर तीर्थ के पास स्थित पीपल के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया गया था। अमर शहीदों की गरिमा को बढ़ाने हेतु इसका सौन्दर्यकरण अथवा जीर्णाेद्वार होना अत्यन्त आवश्यक है।

गगोल तीर्थ स्थल के पास एक अस्थाई गौशाला बनी हुई है, जिसमें गायों को रखकर उनकी सेवा की जाती है, जोकि वह गौशाला सही प्रकार से व्यवस्थित एवं कम जगह में बनी है। इसके लियें गगोल तीर्थ में पर्याप्त भूमि चिन्हित कर ली है, ताकि गौशाला का अच्छे से विस्तार और व्यवस्थित किया जा सकें। शताब्दीनगर के किसान मुआवजे की मांग को लेकर कई वर्षों से घरने पर बैठे हुए है जिस कारण मेरठ विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाली शताब्दीनगर विस्तार योजना में विकास की गति धीमी पढ़ गई है। शताब्दीनगर में विकास की गति को बढ़ाने के लियें किसानों की समस्याओं का समाधान अति आवश्यक है किसानों का अवरोध दूर कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आपके द्वारा निर्देशित किया जाना भी बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु आश्वासित किया।

Related posts

CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला

pratiyush chaubey

मोदी के बेटे की शादी में शामिल हुए लालू ,कहा- शादियों पर सियासत करना गलत

Breaking News

लद्दाख के बाद अब चीन जापान के साथ द्वीपों पर उलझता आ रहा नजर

Rani Naqvi