featured देश

CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला

Cbse CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला

12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर कई दिनों से चल रही कशमकश पर आज विराम लग गया है। सभी के दिमाग में सवाल था कि कोरोना काल में किस तरह परीक्षा करवाई जाएंगी, परीक्षा होंगी भी या नहीं अब इन सब सवालों पर पूर्ण विराम लग गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

‘बच्चों की सुरक्षा और सेहत सर्वोपरि’

पीएम मोदी ने CBSE के चेयरमैन के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और कई हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की। जिसके बाद बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सेहत सर्वोपरि है। ऐसे माहौल में बच्चों को तनाव देना सही नहीं है। हम बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं।

SC को 3 जून तक देनी है जानकारी

बता दें कि शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला लेने वाले थे। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें AIIMS में भर्ती कराया गया। वहीं शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के संबंध में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 03 जून तक देनी है। केंद्र ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा थी कि परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय हो उसका कारण ठोस होना चाहिए।

Related posts

रविवार के दिन भूलकर भी ना करें यह कार्य, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Neetu Rajbhar

Mehaboba Mufti Arrested: अनुच्छेद 370 निरस्त होने की वर्षगांठ पर महबूबा मुफ्ती को किया नजरबंद

Rahul

योगी सरकार ने तोड़ा 50 वर्षों का रिकॉर्ड, तेजी से किया गन्ना किसानों का भुगतान

Neetu Rajbhar