featured यूपी

Flood In UP: बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव हुए जलमग्न

800x450 1428779 budhi rapti river broke Flood In UP: बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव हुए जलमग्न

Flood In UP:  यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूटने की खबर सामने आई है। जिले के कई गांव पहले से ही बाढ़ से प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें :-

PM Modi Himachal Pradesh Visit: आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा का दौरा करेंगे PM मोदी

बांध के टूट जाने से करीब 200 गांव हुए जलमग्न

दरअसल, बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूटने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। क्योंकि पिछले दिनों राप्ती नदी का पानी बूढ़ी राप्ती नदी में प्रवेश करने लगा था। इससे राप्ती के साथ – साथ बूढ़ी राप्ती का भी जलस्तर बढ़ने लगा।

इटवा स्थित बूढ़ी राप्ती नदी पर बने बांध के टूट जाने से करीब दो सौ गांव जलमग्न हो चुके हैं। बूढ़ी राप्ती नदी में आई बाढ़ सिद्धार्थनगर और पड़ोसी बलरामपुर जिले में कहर बरपा रही है।

प्रदेश की कई नदियां उफान पर

बता दें कि यूपी में बीते सप्ताह हुई भीषण भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। वहीं, नेपाल में भारी बारिश के कारण भी नदियों का जलस्तर और तटबंधों पर दवाब बढ़ा है। शारदा, घाघरा, गंगा, बूढ़ी राप्ती, राप्ती, रोहिन और घाघरा नदी खतरे के निशाने से ऊपर बर रही है।

Related posts

लखनऊ: महापौर संयुक्‍ता भाटिया ने अटल उदय वन में किया पौधरोपण   

Shailendra Singh

निजी विद्यालयों की मनमानी फीस बढ़ोतरी रोकने के लिए सीएम ने बुलाई बैठक

Rani Naqvi

आईफा 2016: रणवीर, दीपिका सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री

bharatkhabar