featured देश राज्य

निजी विद्यालयों की मनमानी फीस बढ़ोतरी रोकने के लिए सीएम ने बुलाई बैठक

cm kajariwal

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में निजी विद्यालयों में लगातार फीस बढ़ने की शिकायतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम 4:30 बजे एक अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में कई विधायक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल सातवें वेतन आयोग की आड़ में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी की मिल रही शिकायतों पर चर्चा करेंगे। केजरीवाल फीस बढ़ाने की शिकायतों पर कोई सख्त निर्णय भी ले सकते हैं।

cm kajariwal
cm kajariwal

बता दें कि इस सिलसिले में आज सुबह दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बैठक की है।
उल्लेखनीय है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा 7वें वेतन आयोग के नाम पर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और एरियर वसूलने की शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कार्यालय में मिल रही हैं। इसी सम्बन्ध में गुरुवार शाम को सभी विधायकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने संबंधी शिकायतें लेकर आएंगे।

Related posts

पत्रकार आशीष व उनके भाई की गोली मारकर हत्या, सहारनपुर में हाई एलर्ट

bharatkhabar

वायु प्रदूषण से बढ़ रहा हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा

Trinath Mishra

सेंट जोसेफ की टीम नैट’एल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार, आज है मुकाबला

Trinath Mishra