September 10, 2024 6:24 am
featured देश

ज्ञानवापी में ASI ने करवाई 3-D फोटोग्राफी , मुस्लिम पक्ष से चाबी लेकर खोला व्यास तहखाना

gyanvapi mosque 2 1 16531362173x2 1 ज्ञानवापी में ASI ने करवाई 3-D फोटोग्राफी , मुस्लिम पक्ष से चाबी लेकर खोला व्यास तहखाना

 

ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने चौथे दिन सर्वे किया।

यह भी पढ़े

Amrit Bharat Station Scheme: देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

 

ASI ने रविवार को मुस्लिम पक्ष से चाबी लेकर व्यास तहखाने का ताला खुलवाया। सफाई करवाई और एग्जास्ट लगाए। इसके बाद सर्वे किया।

ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों और परिसर का सर्वे भी किया। ASI ने व्यास तहखाने में पैमाइश की। दीवारों की 3-डी फोटोग्राफी, स्कैनिंग करवाई। चार्ट में दीवारों पर मिली कलाकृतियों के प्वाइंट़स नोट किए। कानपुर आईआईटी के दो GPR एक्सपर्ट भी सर्वे टीम के साथ अंदर गए हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में GPR मशीन से सर्वे शुरू हो सकता है। 12.30 बजे लंच और नमाज के लिए ब्रेक लिया। 2.30 बजे से दोबारा कार्यवाही शुरू हो गई है। शाम 5 बजे तक सर्वे जारी रह सकता है। मुस्लिम पक्ष ने जल्द ही मुख्य तहखाने की चाबी देने की बात कही है।

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि “ASI टीम पर दबाव बनाने के लिए हिंदू पक्ष के वादी बयानबाजी कर रहे हैं। प्रशासन को हिंदू पक्ष के वादियों की बयानबाजी पर नजर रखनी चाहिए। हिंदू पक्ष के वादियों के बयानों पर रोक न लगी तो कानूनी प्रकिया का सहारा लेंगे।”

पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की 3D इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी। रविवार को ASI से 58 लोग, हिंदू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से 3 लोग मौजूद हैं। वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।

Related posts

यूपी, मणिपुर के 4 उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त हुआ चुनाव आयोग

kumari ashu

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किया गया धमाका, 8 की मौत

rituraj

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी से न्याय करने में मांगा साथ

bharatkhabar