featured उत्तराखंड

Uttarakhand: 10 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली और पानी के दाम, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

High court: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, नहीं बढ़ेंगे बीजली के दाम

Uttarakhand: उत्तराखंड में उपभोक्ताओं पर 1 अप्रैल से बिजली और पानी के बढ़े हुए दामों की मार पड़ने जा रही है। प्रदेश में बिजली के नए रेट आज तय हो जाएंगे. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नए रेट जारी किए जाएंगे। उधर, पेयजल उपभोक्ताओं के लिए भी 1 अप्रैल से बढ़े हुए दाम लागू होंगे।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17500 के पार

बिजली के नए रेट तय करने की प्रक्रिया को किया पूरा
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बिजली के नए रेट तय करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि आज आयोग की तरफ से नए रेट जारी कर दिए जाएंगे। इस तरह नए वित्तीय वर्ष से लोगों को नए रेट के हिसाब से कुछ बढ़े रेट पर बिजली खरीदनी होगी। यह व्यवस्था घरेलू और कमर्शियल दोनों के लिए ही अलग-अलग बढ़े हुए दामों के साथ तय की जाएगी।

आज आयोग की तरफ से बिजली के तय किए जाएंगे दाम
लोगों के लिए दिक्कतें बस इतनी ही नहीं है क्योंकि प्रदेश में एक तरफ आज आयोग की तरफ से बिजली के दाम तय किए जाएंगे, तो दूसरी तरफ पानी के बिल भी नए वित्तीय वर्ष से उपभोक्ताओं को बढ़े हुए मिलेंगे।

जानकारी के अनुसार 10 फीसदी से ज्यादा के रेट पेयजल में भी बढ़ने की उम्मीद है। इस तरह राज्य में बिजली और पानी नए वित्तीय वर्ष से महंगा होने जा रहा है। इस तरह लोगों को अब अप्रैल से बिजली और पानी के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी।

Related posts

कोरोना से लड़ने युद्धस्तर पर जुटा नगर निगम, चरणबद्ध तरीके से हो रहा सेनेटाइजेशन का काम

Aditya Mishra

‘सूरमा’ देख फिल्मी सितारें हुए दिलजीत के फैन, कर रहे हैं तारीफ

mohini kushwaha

मेरठ: केजरीवाल की किसान पंचायत से पहले संजय सिंह के बिगड़े बोल, सरकार को कह दिया नमक हराम  

Shailendra Singh