featured यूपी

Good News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पुरानी व्‍यवस्‍था बहाल, छात्र ध्‍यान से पढ़ें खबर

Good News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पुरानी व्‍यवस्‍था बहाल, छात्र ध्‍यान से पढ़ें खबर

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए अच्‍छी खबर है। सोमवार से इविवि को फिर से खोल दिया गया है। अब यह सप्‍ताह के पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक खुलेगा।

इलाहाबाद यूनि‍वर्सिटी ने पुरानी व्यवस्था को फिर बहाल कर दिया है। अब सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन विवि में प्रशासनिक कामकाज होंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल ने कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर जारी किया।

शोध छात्रों को लैब जाने की होगी अनुमति

रजिस्ट्रार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सोमवार (5 जुलाई) से सभी दफ्तर शुक्रवार तक (सुबह नौ से शाम पांच बजे तक) खुलेंगे। सप्‍ताह के इन पांच दिनों में सभी शिक्षक अपने विभाग और सेंटर में उपस्थित होकर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करें। इसके साथ ही शोध छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन के साथ लैब में जाने की अनुमति दी गई है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी विभागों के अध्यक्ष उन कर्मचारियों को छूट दे सकेंगे, जो स्वयं कोरोना पॉजिटिव हों अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो। लेकिन यह छूट संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी द्वारा निर्धारित माध्यम से लिखित आवेदन पर ही मिलेगी।

सभी दफ्तरों को सैनिटाइज कराने के निर्देश

इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किए जाने के लिए सख्ती से निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। कैंपस में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका विशेष कार्य होगा। वहीं, कुलपति ने संपत्ति अधिकारी को नियमित सभी दफ्तरों को सैनिटाइज कराने का भी निर्देश दिया है।

Related posts

25 दिसंबर को पीएम मोदी जिस मेट्रो लाइन का करने वाले हैं उद्दघाटन उसके साथ हादसा

Rani Naqvi

कठुआ गैंगरेप: दुष्कर्म के बाद बच्ची की पत्थरों से हत्या, पुलिस अधिकारी बोला- मारने से पहले मुझे करने दो रेप

rituraj

सीएम योगी ने महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमयी तौर पर हुई हत्या को लेकर जारी किया बयान

Neetu Rajbhar