featured यूपी

UP: सुल्‍तानपुर में एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना संक्रमित, सीएम योगी का अहम निर्देश  

UP: सुल्‍तानपुर में एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना संक्रमित, सीएम योगी का अहम निर्देश  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ रविवार को बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने संक्रमण की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि पिछले दिन सुल्‍तानपुर जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। प्रारंभिक ट्रेसिंग में हाल ही में उनकी महाराष्ट्र से वापसी की जानकारी मिली है।

जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश  

इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, इन संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। संबंधित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेज की जाए। जिले में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

सूबे के मुखिया को बताया गया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक 3.71 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के बीच बच्चों के नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया भी जारी है।

रात में बिजली कटौती न करने के निर्देश

वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए। किसी भी दशा में रात्रि कटौती न हो। तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति हो। खराब, जर्जर तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए।

Related posts

RRC SECR Recruitment 2023: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने इन पदों पर मांगें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

Rahul

पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए की लोगों से बात, जाने क्या कहा

Rani Naqvi