featured यूपी

UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

Screenshot 903 UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

shivnandan 1 UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल शिवनंदन सिंह, संवाददाता

कई दलों के नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा की बहराइच से विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व स्नातक एमएलसी कांति सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ BSP सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय और MLC संजय निषाद के करीबी महेंद्र निषाद सपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़े

UKRAINE को AMERICA का वादा, रूस ने किया हमला, तो होगी आर-पार की लड़ाई

अखिलेश यादव ने इन नेताओं को शामिल कराने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और जनता झूठ बोलनेवालों को सबक सिखाएगी। वहीं अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात एक बार फिर दोहराई।

Screenshot 903 UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

इसके मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवाद का रास्ता ही असल में रामराज्य का मार्ग है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अक्सर रामराज्य की बात करती है, लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।

Screenshot 905 UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

” सपा अध्यक्ष ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस व्यक्ति के ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे, BJP ने उसे मुख्यमंत्री बना दिया। भाजपा के बहुत से नेता जो बुजुर्ग हैं। जो कई वर्षों से खून पसीना बहा कर पार्टी को मजबूत कर रहे थे। वह कई बार कहते हैं कि हम तो खून पसीना बहा रहे थे। यह न जाने कहां से आए हमारे ऊपर बैठा दिया गया।”

Related posts

Weather Report: आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती ह भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: पंचांग 30 मार्च 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Rahul

वीडियो: अखिलेश के समर्थन में नारे लगाने वाले नेता को शिवपाल ने दिया धक्का !

bharatkhabar