featured यूपी

बलिया: मंत्री उपेंद्र तिवारी का वीडियो वायरल, FIR व बर्खास्तगी की मांग, जानिए पूरा मामला

बलिया: मंत्री उपेंद्र तिवारी का वीडियो वायरल, FIR व बर्खास्तगी की मांग, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह विपक्षी नेता अंबिका चौधरी के लिए अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर व एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ठाकुर ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने व उनकी बर्खास्‍तगी की मांग की है।

दरअसल, प्रदेश के खेल, युवा कल्‍याण व पंचायतीराज राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को अपशब्‍द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को लेकर अमिताभ व डॉ. नूतन ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य को शिकायत भेजी है।

मंत्री उपेंद्र के अपशब्‍दों से आक्रोशित हुए थे सपाई

इसमें उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों बलिया में जिला पंचायत चुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपेन्द्र तिवारी के प्रति गाली-गलौज की गई, जिसपर पुलिस ने तत्काल एफआइआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें आज मिली जानकारी के अनुसार सपा कार्यकर्ताओं के आक्रोशित होने का एक बड़ा कारण उपेन्द्र तिवारी द्वारा अपने भाषण में सपा के अंबिका चौधरी के प्रति अत्यंत ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जाना था।

एफआइआर व बर्खास्‍तगी की मांग

अमिताभ और डॉ. नूतन ने शिकायती पत्र में कहा कि, न्याय का तकाजा यह है कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने जिस प्रकार की आपराधिक एवं अनुचित भाषा का प्रयोग किया, उस संबंध में भी एफआइआर दर्ज हो। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से उपेंद्र तिवारी द्वारा अपने विपक्षी के प्रति सार्वजनिक रूप से इस प्रकार की निंदनीय भाषा का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करने की भी मांग की।

Related posts

एलओसी पार भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

bharatkhabar

शर्मनाक: झारखंड में भूख से तड़प कर 11 साल की मासूम की मौत

Pradeep sharma

लखनऊ पहुंचा पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का जमावड़ा, विधानसभा के घेराव की थी तैयारी

Shailendra Singh