featured यूपी

लखनऊ पहुंचा पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का जमावड़ा, विधानसभा के घेराव की थी तैयारी

लखनऊ पहुंचा पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का जमावड़ा, विधानसभा के घेराव की थी तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है। एक तरफ शिक्षक अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर महाधरना दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस भर्ती अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने की जिद लगाए बैठे हैं।LUCKNOW NEWS1 लखनऊ पहुंचा पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का जमावड़ा, विधानसभा के घेराव की थी तैयारीदरअसल,मंगलवार को पुलिस भर्ती 2015 के 34716 पदों में से 3528 रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों का जमवाड़ा विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचा। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने समझदारी से काम लिया और अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर ईको गार्डन भेज दिया।

क्या हैं अभ्यर्थियों की मांगें

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार 2015 की पुलिस भर्ती में रिक्त पड़े 3528 पदों को अतिशीघ्र भरे। अभ्यर्थियों का कहना है कि जबतक हमारी मांगों को नहीं सुना जाता तबतक हम अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे। हम 2015 से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उसपर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया जा रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है, हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना है। जबतक हमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन नहीं मिल जाता, हम ईको गार्डन से हटने वाले नहीं हैं।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को मिला कांग्रेस का साथ!
अजय कुमार लल्लू अभ्यर्थियों से बात करते हुए
अजय कुमार लल्लू अभ्यर्थियों से बात करते हुए

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईको गार्डन पहुंच कर इन अभ्यर्थियों से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया है। उन्होंने कहा है कि ये सरकार नौजवानों के दर्द को समझने में असमर्थ है। सरकार केवल ब्रांडिंग करने में व्यस्त है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे अजय लल्लू, कहा सड़क से सदन तक करेंगे प्रदर्शन अजय लल्लू ने कहा है कि सरकार की मंशा रोजगार देने की थी ही नहीं। सरकार सिर्फ झूठे दावे करती है। अगर वो रोजगार देने की इच्छा रखती तो आज अभ्यर्थी प्रदर्शन और धरना देने के लिए मजबूर न होता।

Related posts

मदरसे में गैंगरेप की पीड़िता के घर वालों ने की अपील, ‘मत दो मजहबी रंग, बच्ची को तो मतलब भी नहीं पता’

rituraj

Xi Jinping: तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, आधिकारिक तौर पर अपना पद संभाला

Rahul

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण, कॉलोनी बनाने में धांधली

kumari ashu