Breaking News featured यूपी राज्य

मदरसे में गैंगरेप की पीड़िता के घर वालों ने की अपील, ‘मत दो मजहबी रंग, बच्ची को तो मतलब भी नहीं पता’

ghaziabad मदरसे में गैंगरेप की पीड़िता के घर वालों ने की अपील, 'मत दो मजहबी रंग, बच्ची को तो मतलब भी नहीं पता'

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मदरसे में रेप का शिकार हुई मासूम के घरवालों ने लोगों से अपील की है कि मामले को धार्मिक नजरिए से ना देखा जाए। बच्ची के साथ हुए इस जघन्य अपराध पर उसके मामा ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरी भांजी अभी ठीक से जानती भी नहीं है कि मजहब के मायने क्या हैं। इस घटना को धर्म के नजरिए से देखना ठीक नहीं है। जो भी उसके साथ हुआ, वह निर्मम है और जिसने ये किया, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका धर्म क्या था।’

 

ghaziabad मदरसे में गैंगरेप की पीड़िता के घर वालों ने की अपील, 'मत दो मजहबी रंग, बच्ची को तो मतलब भी नहीं पता'
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की आपबीती घरवालों को सुनाई। पीड़िता के मामा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बच्ची को पुलिस ने बुधवार (25 अप्रैल) को घर वालों को सौंप दिया था। लौटने पर उसने घर वालों को खुद पर हुए जुल्म की पूरी कहानी सुनाई। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि उसे दवा देकर बेहोश किया गया था। वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। वह बेसुध हो चुकी थी। अपहरण के बाद उसे कुछ मिला हुआ पानी पीने के लिए दिया गया। इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं कि क्या हुआ था। उसे सिर्फ इतना याद है कि जब उसे मदरसे में लाया गया, तब उसने मौलवी को देखा था। मौलवी ने उसे खाने के लिए बिस्कुट दिए थे।

 

मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। क्रीइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘जांच अधिकारी जल्दी ही पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी के लिए मिलेंगे। गुरुवार (26 अप्रैल) को जांच अधिकारियों ने बच्ची से बात करने की कोशिश की थी। लेकिन वह बेहद डरी हुई और सदमे में थी। इस कारण उससे बात नहीं की जा सकी। शुक्रवार (27 अप्रैल) को पुलिस अधिकारी फिर से बच्ची से बात करने की कोशिश करेंगे।’

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “नाबालिग आरोपी इस वक्त जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की हिरासत में है। लेकिन अभी भी उसकी उम्र पर संदेह बना हुआ है। अगर वह खुद के नाबालिग होने के पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाता है तो उसकी हड्डियों की जांच करवाई जाएगी। इससे उसकी आयु का सही अनुमान लगाया जा सकेगा।” इन सभी प्रक्रियाओं के बीच में गुरुवार (26 अप्रैल) को गाज़ीपुर पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। लोगों ने मौलवी की गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों की मांग थी कि गिरफ्तारी के एक घंटे के भीतर मौलवी को फांसी पर लटका दिया जाए।

Related posts

आज कोर्ट में होगी राज कुंद्रा की पेशी, पोर्नोग्राफी के आरोप में किया गया है गिरफ्तार

pratiyush chaubey

शिरोमणि अकाली दल ने किया मोदी सरकार के नए किसान अध्यादेश का विरोध

Samar Khan

रूपाणी के शपथ ग्रहण में शामिल होने कल गांधीनगर जाएंगे मोदी समेत कई मंत्री

Rani Naqvi