मनोरंजन featured

आसाराम केस पर राखी सावंत का बयान उम्रकैद क्यों दी गई

22 10 आसाराम केस पर राखी सावंत का बयान उम्रकैद क्यों दी गई

नई दिल्ली। बलात्कार मामले में आसाराम को जौधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दो दोषियों को भी 20-20 साल की सजा सुनाई है। आसाराम को सजा मिलने से जहां आसाराम के भक्त निराश है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आसाराम को लेकर खूब माहौल गरमाया हुआ है। हर कोई अपने अपने विचार सोशल मीडिया पर सांझा कर रहा है और अपना अपना रिएक्शन देने में लगा हुआ है।

22 10 आसाराम केस पर राखी सावंत का बयान उम्रकैद क्यों दी गई

बता दे कि आसाराम मामले में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की ओर से भी एक रिएक्शन दिया गया है जिसमें राखी अपने बयान के चलते सुर्खियो में आ गई है। राखी ने आसाराम की सजा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘उसको उम्रकैद की सजा क्यों मिली, उसे तो फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही राखी ने कहा, मुझे बेहद खुशी हो रही है कि कोर्ट ने आसाराम के लिए सख्त सजा का ऐलान किया है लेकिन इस मामले में मौत की सजा क्यों नहीं दी गई लड़की नाबालिग थी, बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए ।’

राखी आगे कहती हैं, ‘बच्चियों पर गंदी नजर रखने वाले और गंदी सोच रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा उदाहरण है।’ बता दे कि आसाराम केस पर इससे पहले बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर फरहान अख्तर की ओर से रिएक्शन दिया गया था जिसमे फरहान अख्तर ने कहा था कि ‘आसाराम एक चाइल्ड रेपिस्ट है और उसके लिए सजा का ऐलान हो गया है। जो लोग पीएम मोदी के साथ उसके फोटो को शेयर कर रहे हैं, वो अपनी हरकतें बंद कर दें। वो आसाराम से उस वक्त मिले थे जब उनपर कोई भी आरोप नहीं लगे थे।’

Related posts

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, निफ्टी 28 अंक टूटा

mahesh yadav

महाराष्ट्र के उरण में LPG प्लांट में धमाका, आग लगने से 5 लोगों की मौत, 8 घायल

Rani Naqvi

Hathras Case: जिलाधिकारी पर होगी सक्त कार्रवाई, हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

Aditya Gupta