featured यूपी

Up: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मरीजों को दी ये सुविधा, आप भी जान लें काम की खबर

Up: स्वास्थ्य विभाग की इस सुविधा का करें इस्तेमाल, कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद

लखनऊ: यूपी में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 मरीजों के लिए कंट्रोल रूम के दो नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर काल करके कोविड-19 के मरीज कोरोना से संबंधित परामर्श लेकर अपना ध्यान रख सकते हैं। ये नंबर क्रमश 18001805145, 18001805146 हैं।

इन नंबरों पर आपको दो फिजीशियन और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ मिलेंगे। इन नंबरों पर बात करके कोविड मरीज कोविड-19 से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें कोरोना से जुड़ी लगभग हर जानकारी डॉक्टरों के द्वारा दी जाएगी।

यूपी के कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

बता दें कि पूरे यूपी में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। महाराष्ट्र और पंजाब के साथ दिल्ली के बाद अब यूपी में कोरोना का डबल अटैक हुआ है। यूपी में कोविड के मरीज दोगुनी नहीं बल्कि अब चौगुनी गति से मरीज सामने आ रहे हैं। यूपी में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए ही प्रदेश के बड़े शहरों में अब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यूपी में दो लाख से ज्यादा केस एक्टिव

प्रदेश में एक दिन में 30 हजार से ज्‍यादा नए केस मिलने का रिकॉर्ड है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 1,91,457 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,36,492 सैंपल की जांच की गई, जिससे टेस्‍ट की संख्‍या 3,82,66,474 हो गई है।

लखनऊ है सबसे ज्यादा पीड़ित

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,551 नए केस मिले और 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रयागराज में 24 घंटे में 1711 नए केस और 15 लोगों की मौत, कानपुर में 24 घंटे में 1839 नए मामले और आठ लोगों की मौत, वाराणसी में 24 घंटे में 2011 नए केस और 10 लोगों की मौत हुई।

इसके अलावा झांसी में 24 घंटे में 954 नए कोरोना केस और दो लोगों की मौत, आगरा में 24 घंटे में 440 नए कोरोना केस और तीन मरीजों की मौत, नोएडा में 24 घंटे में 700 नए केस और तीन मरीजों की मौत हुई है।

Related posts

कल है देवशयनी एकादशी, जानिए क्यों अब 4 महीनों के लिए सो जाएंगे भगवान विष्णु

pratiyush chaubey

अल्मोड़ा: NRHM कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Neetu Rajbhar

अंगद बेदी के सवाल पर नोरा का जबरदस्त जबाव, एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लग जाएगा बुरा

mohini kushwaha