Breaking News यूपी

साप्ताहिक लॉकडाउन पर पसरा रहा सन्नाटा, गलियों में क्रिकेट खेल बच्चों ने बिताया दिन

लॉकडाउन लखनऊ 1 साप्ताहिक लॉकडाउन पर पसरा रहा सन्नाटा, गलियों में क्रिकेट खेल बच्चों ने बिताया दिन

लखनऊ। रविवार को प्रदेश में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन का लखनऊ में सख्ती से पालन कराया गया है। इस दौरान बच्चों ने सड़कों को खाली देख अपने गेंद और बल्ले निकाल लिए और पूरे दिन क्रिकेट खेलते रहे। वहीं पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी रही ताकि किसी भी तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन ना होने पाए।

लॉकडाउन का शहर के लोगों ने बखूबी पालन किया। चौराहा हो या गली हर जगह सन्नाटा पसरा। हालांकि इस दौरान लोगों को थोड़ी मुश्किलें भी हुई। पुलिस ने कई जगह पर जनरल स्टोर से लेकर सब्जी के ठेलों वालों को भी निकलने नहीं दिया। इसकी वजह से लोगों को दूध, अंडा, सब्जी समेत तमाम जरूरी चीजें नहीं मिल पाईं।

लॉकडाउन लखनऊ 2 साप्ताहिक लॉकडाउन पर पसरा रहा सन्नाटा, गलियों में क्रिकेट खेल बच्चों ने बिताया दिन
नरही में बंद दुकानों के सामने क्रिकेट खेलते बच्चे
परीक्षार्थियों को हुईं मुश्किलें

वहीं, ऑटो – टैम्पों के बंद होने के कारण एनडीए का पेपर देने आए बच्चों को भी दिक्कतें हुई। स्थिति यह थी कि उनके चारबाग या किसी अन्य जगह तक जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना। कई जगह लोगों चाय नाश्ता भी नहीं मिला।

पुलिस रही मुस्तैद

कुछ जगहों पर जनरल स्टोर की दुकानों के प्रकरण को छोड़ दिया जाए  तो ज्यादातर जगहों पर पुलिस काफी मुस्तैद रही। स्थिति यह थी कि दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा गया। इसमें जो सही कारण बता रहा था उसको छोड़ भी दे रह थी।

पूरी तरह बन्द रही मार्केट

वीकेंड लॉकडाउन पूरी तरह से देखने को मिला , जहां अब लोगों को खुद लगता है कि उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। लॉकडाउन के तहत निगोहां कस्बा व आसपास पूरा इलाका पूरी तरह बंद रहा। छिटपुट जो लोग आते जाते देखें गए जहां मौजूद पुलिस बल ने उनसे पूछताछ भी की इसमें ज्यादातर लोग सर्दी -बुखार से पीड़ित बताकर दवा लेने के लिए हॉस्पिटल और क्लीनिक जाने की बात कही। कस्बे की दुकानें बन्द होने के अलावां निगोहां कस्बे में लगने वाली सफ्ताहिक सब्जी मंडी भी नहीं लगी।

देखें संबंधित विडियों 

Related posts

UP: अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे अनाथ बच्चे, खर्च उठाएंगे प्राइवेट स्‍कूल

Shailendra Singh

युवक हिंदू बनकर की महिला से दोस्ती, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

Trinath Mishra

डाक्टरों की बड़ी लापरवाही, गले के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनाें का हंगामा

Rahul srivastava