featured यूपी

चुनाव ड्यूटी में आ रही पुलिस जवानों से भरी बस खाई में गिरी, बाल-बाल बचे  

चुनाव ड्यूटी में आ रही पुलिस जवानों से भरी बस खाई में गिरी, बाल-बाल बचे  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दुर्घटना हो गई है। यहां चुनाव ड्यूटी में आ रही पुलिस जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई।

यह घटना राजधानी में काकोरी कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड की है। यहां राजधानी में चुनाव ड्यूटी में आ रही पुलिस जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हालांकि, इस दुर्घटना में बस में बैठे सभी जवान बाल-बाल बच गए।

रायबरेली से लखनऊ आए हैं सभी जवान

बस में बैठे दो जवानों को मामूली चोटें आईं, जबकि अन्‍य जवान सुरक्षित हैं। बस से चुनाव ड्यूटी में सभी जवान रायबरेली से लखनऊ आए हैं। इस मामले पर लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट ने बताया कि, सभी जवान सुरक्षित हैं।

लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट का बयान

लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट ने कहा कि, रोडवेज बस जो रायबरेली से चुनाव ड्यूटी के लिए लखनऊ आई हुई थी। थाना काकोरी क्षेत्र में बेहता नाला के पास सड़क सकरी होने के कारण बस का पहिया मिट्टी मे धंस गया, जिससे बस में सवार दो जवानों के पैर में मामूली चोटें आई हैं व बाकी सभी जवान ठीक हैं। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

मेरठ में बैंक के कैशियर और गार्ड से लूट की कोशिश,हथियार छोड़कर भागे बदमाश

Shubham Gupta

पंजाब विस में हंगामा, मार्शलों से झड़प में AAP के 4 MLA बेहोश

Pradeep sharma

अब कहर बरपाने आया नया वैरिएंट ‘नियोकोव’,  संक्रमण और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा

Saurabh