featured यूपी राज्य

UP Election: अब कहां से चुनाव लड़ेगी अपर्णा यादव? लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार बने बृजेश पाठक

अपर्णा यादव UP Election: अब कहां से चुनाव लड़ेगी अपर्णा यादव? लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार बने बृजेश पाठक

UP Election || उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट मिलने को लेकर चर्चाएं काफी दिनों से चल रही है। लेकिन इसी बीच भाजपा ने बृजेश पाठक को लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया है।

बता दे योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक पिछली बार लखनऊ मध्य से भाजपा टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

लखनऊ कैंट सीट से कई प्रत्याशी टिकट की कर रहे थे मांग

वही प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा भी इस सीट को लेकर अपने बेटे मयंक जोशी की टिकट की मांग कर रही थी। हालांकि सीता बहुगुणा इस सीट से खुद दो बार विधायक रह चुकी हैं। 

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। साथ ही इसको लेकर काफी दिनों तक चर्चा भी चली। वहीं 2017 में समाजवादी पार्टी की ओर से अपर्णा यादव इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा की ओर से दोनों मांगों को खारिज करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बना दिया गया। 

2017 विधानसभा चुनाव का जनादेश

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से कांग्रेस छोड़ पार्टी में शामिल हुए, रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया गया था। वही इस दौरान रीता बहुगुणा ने एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा बनाए रखा। हालांकि लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रीता बहुगुणा को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद 2019 में हुए उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र चंद्र तिवारी ने इस सीट पर जीत हासिल की।

ब्राह्मण उम्मीदवार का है दबदबा

सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो लखनऊ कैंट से पर ब्राह्मण उम्मीदवार का अधिक दबदबा है। अब तक इस सीट पर 12 बार ब्राह्मण उम्मीदवारों को जीत हासिल हो चुकी है। 

कानून मंत्री बृजेश पाठक की जगह रजनीश गुप्ता को टिकट

वही लखनऊ की मध्य सीट से भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना है। इस सीट को लेकर भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी के रविदास मल्होत्रा ने दावा किया है। आपको बता दें समाजवादी पार्टी की ओर से 2012 में रविदास मल्होत्रा ने जीत हासिल की थी और अखिलेश सरकार में मंत्री पद पर बने हुए थे। वहीं भाजपा की ओर से सपा के उम्मीदवार के खिलाफ रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है। 

अखिलेश यादव को टक्कर देने वाली थी अपर्णा यादव?

इसे कुछ समय पहले खबर थी कि अपर्णा यादव भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी। अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है। हालांकि भाजपा की ओर से इस सीट पर एसपी सिंह बघेल उतारा गया है। जिन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। 

Related posts

जिनपिंग को 2023 के बाद भी राष्ट्रपति बनाने पर आमादा चीनी हुकुमत, लोगों ने किया विरोध

Vijay Shrer

नमक की अफवाह ने उड़ाए होश, प्रशासन बोला कोई कमी नहीं

bharatkhabar

कोरोना से बड़ी राहत: 24 घंटे में सामने आए 25404 मरीज, 339 की मौत

Rahul