featured

नमक की अफवाह ने उड़ाए होश, प्रशासन बोला कोई कमी नहीं

Meerut 02 नमक की अफवाह ने उड़ाए होश, प्रशासन बोला कोई कमी नहीं

मेरठ। उत्तर प्रदेश में कुछ अफवाहों के बाद लोगों की दाल में नमक एकदम ज्यादा हो गया…ये तो जुमला हे खबर ये है कि शुक्रवार को एक अफवाह के बाद किराना दुकानों पर नमक खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार दुकानों पर नमक 250 रुपये किलो तक और चीनी 150 रुपये किलो तक बिक गया।

meerut-02

कई दुकानों पर नमक का स्टॉक खत्म हो गया। इस पर कुछ लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ और कुछ लोग पक्ष में नारेबाजी करते हुए आमने-सामने आ गए।

सीएम अखिलेश की अपील:-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नमक के सम्बन्ध में फैल रही अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि प्रदेश में नमक की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है। इसकी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस सम्बन्ध फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान न दिया जाए और अनावश्यक खरीद से बचा जाए।

rahul-gaupta

 

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

मुलायम हुए सख्त, कट सकते हैं कई उम्मीदवारों के टिकट

bharatkhabar

कानपुरः स्टेज पर दुल्हन के सामने खुली दूल्हे की पोल, सच सुनकर बेहोश हुई दुल्हन

Shailendra Singh

Bomb Cyclone In America: अमेरिका में बम चक्रवात का कहर, अब तक 18 लोगों की मौत, 5200 उड़ानें रद्द

Rahul