featured देश

कोरोना से बड़ी राहत: 24 घंटे में सामने आए 25404 मरीज, 339 की मौत

India Corona cases last 24 hours कोरोना से बड़ी राहत: 24 घंटे में सामने आए 25404 मरीज, 339 की मौत

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरवाट देखने को मिल रही है। जो कि राहत भरी खबर है। हालांकि इससे पहले कोरोना के मामलों में उतार- चढ़ाव नियमित रूप से जारी था।

24 घंटे में सामने आए 25404 नए मरीज

बीते 24 घंटों में कोरोना के देश में 25 हजार 404 नए मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 339 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। नए मरीजों में कमी के साथ मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। जो राहत भरी खबर है।

अभी भी इतने मरीजों का चल रहा है इलाज

आंकड़ों के मुताबिक देश में 3 लाख 62 हजार 207 मरीजों का इलाज चल रहा है। नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 हो गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 43 हजार 213 मरीज जान गंवा चुके हैं।

केरल में भी कोरोना मामले हुए कम

पिछले 24 घंटो में केरल में कोरोना के 15,058 नए मामले सामने आए हैं। जब कि 99 लोगों की मौत की खबर है। राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है।

यह भी पढ़े

राधा अष्टमी: प्यार करने के बाद भी कृष्ण ने नहीं की राधा से शादी, आज भी दोनों का एक साथ लिया जाता है नाम

 

राजधानी में आए 17 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए है। हालाकि इस दौरान महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में सितंबर में अब तक कोविड-19 से केवल एक मरीज की मौत हुई है। अब तक संक्रमण के कुल 14,38,250 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14.12 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस महामारी से अब तक 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related posts

‘हैट’ चुनाव चिह्न पर रिश्वल लेने के आरोप में शशिकला के भतीजे पर केस दर्ज

shipra saxena

उत्तर प्रदेश में जंगलराज: अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

bharatkhabar

bharatkhabar